WhatsApp ने दिया यूजर्स को बड़ा झटका, जल्दी ही मैसेज भेजने के पड़ेगे पैसे
वॉट्सऐप चलाने वालों की गिनती काफी अधिक है, भारत में ही वॉट्सऐप चलाने वालों की संख्या 55 करोड़ है, अब ऐसे में पेड सर्विस की वजह से छोटे बिजनेस करने वालों पर काफी असर पड़ सकता है जो व्हाट्सप्प के ज़रिए काम करते हैं.
वॉट्सऐप चलाने वालों की गिनती काफी अधिक है, भारत में ही वॉट्सऐप चलने वालों की संख्या 55 करोड़ से भी ज्यादा है. पिछले कुछ महीनों में वॉट्सऐप ने कई सारे बड़े फीचर्स पेश किए हैं जिनमें मल्टी डिवाइस सपोर्ट भी शामिल है, ख़बरों के मुताबिक़ अब मल्टी डिवाइस फीचर सर्विस को कंपनी पेड करने जा रही है ग्राहकों को मल्टी डिवाइस फीचर इस्तमाल करने के पैसे देकर सब्सक्रिप्शन लेना होगा वैसे आपको बता दें मल्टी डिवाइस फीचर Telegram में मुफ्त है.
किस पर शुरू होगी पहले पेड सर्विस
WhatsApp Business पर शुरू होगी सब से पहले मल्टी डिवाइस की पेड सर्विस WaBetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप अपने बिजनेस एप के लिए पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस लॉन्च करेगा। पेड सर्विस होने के बाद WhatsApp Business एप के यूजर्स एक ही व्हाट्सएप अकाउंट को 10 डिवाइस में एक साथ इस्तेमाल कर सकेंगे।
जानें क्या है व्हाट्सएप का मल्टी डिवाइस फीचर
मल्टी डिवाइस सपोर्ट का मतलब ही है कि एक से अधिक डिवाइस का सपोर्ट। मल्टी डिवाइस सपोर्ट सिर्फ डेस्कटॉप के लिए है जिसका अपडेट कुछ दिन पहले ही जारी हुआ है। मल्टी डिवाइस फीचर के तहत यूजर्स एक ही व्हाट्सएप अकाउंट को चार अलग-अलग डिवाइस पर इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि फोन में इंटरनेट ना होने की स्थिति में भी लैपटॉप पर आप व्हाट्सएप इस्तेमाल कर सकेंगे यानी व्हाट्सएप आपके लैपटॉप के इंटरनेट का इस्तेमाल करेगा।