केंद्र ने 3345 करोड़ PLI की दी सौगात, टेलिकॉम सेक्टर की बदल जाएगी सूरत
दूरसंचार विभाग की तरफ से टेलिकॉम और नेटवर्किंग प्रोडक्ट से जुड़ी कंपनियों के लिए पीएलआई स्कीम के लिए 24 फरवरी 2021 को अधिसूचना जारी की गई थी। इसके लिए 12195 करोड़ रुपये के वित्तीय बजट बनाया गया है जिसे अगले 5 सालों में खर्च किया जाएगा।
नई दिल्ली- केंद्र सरकार की तरफ से टेलिकॉम सेक्टर को बड़ी सौगात दी गई है। दरअसल दूरसंचार विभाग की तरफ से गुरुवार को टेलिकॉम सेक्टर के 31 प्रस्तावों को परफॉर्मेंस लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम के लिए मंजूरी दे दी गई है। इससे अगले साढ़े चार साल में 3,345 करोड़ रुपये का निवेश आने की उम्मीद है। केंद्रीय संचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान ने इस दौरान कहा कि 4.5 साल में 3,345 करोड़ रुपये का निवेश केवल शुरुआत है। उन्होंने कहा कि सरकार टेलिकॉम सेक्टर के प्लेयर की उत्प्रेरक का काम कर रही है। ऐसे में आने वाले कुछ सालों में 3,345 करोड़ रुपये से कहीं ज्यादा का निवेश आ सकता है।
इन कंपनियों की बदलगी तस्वीर
सरकार की तरफ से पीएलआई स्कीम के लिए टेलिकॉम सेक्टर की जिन कंपनियों का चुनाव किया गया है, उसमें Nokia India, HFCL, Dixon टेक्नोलॉजीज, Flextronics, Foxconn, Coral Telecom, VVDN टेक्नोलॉजीज, Akashastha टेक्नॉलजीज और GS India का नाम सामने आता है।
बड़े पैमाने पर रोज़गार बढ़ेगा
बता दें कि दूरसंचार विभाग की तरफ से टेलिकॉम और नेटवर्किंग प्रोडक्ट से जुड़ी कंपनियों के लिए पीएलआई स्कीम के लिए 24 फरवरी 2021 को अधिसूचना जारी की गई थी। इसके लिए 12,195 करोड़ रुपये का वित्तीय बजट बनाया गया है, जिसे अगले 5 सालों में खर्च किया जाएगा। केंद्र सरकार को उम्मीद है कि वित्तीय सहायता की वजह से टेलिकॉम सेक्टर में भारत में बड़े पैमाने पर मैन्युफैक्चरिंग होगी। साथ ही अगले कुछ वर्ष में 2.44 लाख करोड़ रुपये इक्विपमेंट और 40,000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलने की संभावना है ।