कानपुर: छह साल तक चला प्रेम-प्रसंग, शादी की बात पर मुकर गया प्रेमी; अब थाने पहुंचा मामला
गुजैनी थाना क्षेत्र निवासी 23 वर्षीय युवती ने बताया कि वह शहर के एक चार्टेड अकाउंटेंट के कार्यालय में कार्यरत है। करीब छह साल पहले उसका संपर्क हरदोई के पुरवावन निवासी देवेन्द्र कुमार से हुआ। वह लाल बंगला निवासी अपने फूफा के घर रहकर सड़क निर्माण की ठेकेदारी करता था।
छह साल तक युवक-युवती के बीच प्रेम प्रसंग चलता रहा फिर उसके बाद शादी करने को लेकर दोनों में विवाद हो गया। इससे नाराज युवती ने प्रेमी के खिलाफ बुधवार को गुजैनी थाने में दुष्कर्म, गर्भपात, धमकी, गालीगलौज की धारा में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गुजैनी थाना क्षेत्र निवासी 23 वर्षीय युवती ने बताया कि वह शहर के एक चार्टेड अकाउंटेंट के कार्यालय में कार्यरत है। करीब छह साल पहले उसका संपर्क हरदोई के पुरवावन निवासी देवेन्द्र कुमार से हुआ। वह लाल बंगला निवासी अपने फूफा के घर रहकर सड़क निर्माण की ठेकेदारी करता था।
शादी का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म
दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई थी पर देवेन्द्र ने शादी करने का झांसा देकर कभी होटल तो कभी अन्य स्थानों पर बुलाकर शारीरिक शोषण करने लगा। यहां तक गर्भपात भी कराया। करीब छह माह पहले उसने दूसरी युवती से सगाई कर ली। इस दौरान जब उससे शादी करने को कहा तो उसने गला दबाकर धमकाया।
वहीं, देवेन्द्र ने बताया कि डेढ़ साल से उससे प्रेम प्रसंग था। उसने ही शादी करने से इनकार किया था। कभी हां कहती तो कभी न कर देती थी। जब सगाई कर ली तो वह ब्लैकमेल करने लगी। गुजैनी थाना प्रभारी विनय तिवारी ने बताया कि युवती की तहरीर पर युवक और उसके फूफा पर मुकदमा दर्ज किया गया है।