जालौन: ज्वेलर्स की दुकान से एक कुंतल चांदी और एक किलो सोना ले भागे बदमाश, 1 करोड़ से भी ज्यादा कीमत के थे आभूषण
जालौन जिला स्थित ज्वेलर्स की दुकान में डकैती की सनसनीखेज घटना सामने आई है। बदमाशों ने एक किलो सोना और एक क्विंटल चांदी पर हाथ साफ़ किया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
उत्तर प्रदेश: जालौन जिला स्थित ज्वेलर्स की दुकान में डकैती की सनसनीखेज घटना सामने आई है। बदमाशों ने एक किलो सोना और एक क्विंटल चांदी पर हाथ साफ़ किया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। कुठौंद थाना क्षेत्र के मदारीपुर में सर्राफा व्यापारी कृष्ण कुमार सोनी के घर में रविवार सुबह 4 बजे को हथियारबंद बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। असलहों से लैस बदमाश सर्राफा व्यापारी के घर से एक किलो सोना और एक क्विंटल चांदी चोरी कर ले गए।
बदमाशों ने देर रात में गैस कटर से पहले दरवाजे को काटा और फिर वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को पीछे की तरफ घुमाते हुए घर में प्रवेश किया। इसके बाद वहां पर रखे सोने-चांदी के करोड़ों रुपये के आभूषण चोरी कर लिए। आवाज सुनकर कृष्ण कुमार की मां किरण और छोटा भाई सागर जाग गया, जिन्हें देख बदमाशों ने उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया और चोरी करते हुए मौके से भाग गए। हालांकि घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमे बदमाश कमर में तमंचा लगाए साफ़ नजर आ रहे हैं।
डरे सहमे परिजनों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं क्षेत्र में बड़ी वारदात की जानकारी जालौन के पुलिस अधीक्षक रवि कुमार को हुई तो वह फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी। परिजनों का आरोप है कि इस पूरे मामले में पुलिस के उच्चाधिकारी डकैती को चोरी का रूप दे रहे हैं।
मामले पर पुलिस का बयान
इस पूरे मामले में क्षेत्राधिकारी जालौन संतोष कुमार ने बताया कि कुठौंद थाना क्षेत्र में एक ज्वेलरी शॉप थी, वारदात की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची तो देखा वहां पर पीछे के दरवाजे से कुंडी काटकर के दो चोर अंदर घुसे और घर में चोरी की है, उन्होंने तहरीर दी है, जिसके आधार पर चोरी का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि 50 किलो चांदी और 1 किलो सोने की चोरी हुई है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन कर दिया गया है, जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।