पुलिस की बर्बरता: बयान देने आए पीड़त को ही दिया करंट का झटका, बयान नहीं बदलने पर दी और यातना की धमकी
पुलिस ने शिकायतकर्ता को ही थाने में बंद कर बुरी तरह पीटा। पीड़त को ही दिए करंट के झटके उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह के पैरों में गिर कर न्याय की गुहार लगाई पीड़त ने
बाराबंकी के मोहम्मदपुर खाला थाना पुलिस की बर्बरता सामने आई है। जहां पर पीड़ित अपने भाई की कत्ल किए जाने की शिकायत करने थाने पहुंचा था। वहां पुलिस ने शिकायतकर्ता को ही थाने में बंद कर बुरी तरह पीटा। पुलिस ने शिकायतकर्ता को करंट के झटके दिए। पीड़ित अपने दादा के साथ बाराबंकी पहुंचा। पीड़ित उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह के पैरों में गिर कर न्याय की गुहार लगा रहा है।
बाराबंकी के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दुर्गापुर नौबस्ता निवासी राम विजय ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायती पत्र भेजते हुए बताया है कि पीड़ित राम विजय के भाई संतराम की बीते 7 अप्रैल को पप्पू और कृष्ण पाल टिल्लू उर्फ देवेंद्र अमरेश और दिलीप के द्वारा रंजिशन हत्या कर दी गई थी। जिसकी लिखित तहरीर पीड़ित के द्वारा मोहम्मदपुर खाला थाना में दी गई थी। शिकायत देने के बाद में मोहम्मदपुर थाना पुलिस ने पीड़ित को थाने में बयान देने के लिए बुलवाया।
पीड़ित राम विजय अपने दादा के साथ में थाना पहुंचा। जहां पर थानेदार ने पीड़ित पर ही बयान बदलने का दबाव बनाने लगा। पीड़ित जब नहीं माना तो पुलिस ने बर्बरता की सारी हदें पार कर दी। पीड़ित की जमकर पिटाई कर दी। वहीं पीड़ित के दादा को करंट के झटके दिए। धमकी दी कि अगर बयान नहीं बदला तो इससे भी भयानक यातना झेलना पड़ेगा।
पीड़ित बीजेपी कार्यकर्ता है और काफी परेशान है। जिसको लेकर बाराबंकी पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह से सर्किट हाउस में पीड़ित ने मिलकर आरोपी थानेदार सहित उसके भाई की हत्या में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है। वही मंत्री ने पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया है कि जल्द ही पूरे मामले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।