प्रयागराज: देवर-भाभी में हुई कहासुनी, झोंका फायर; बीच-बचाव कर रहे पिता-पुत्र को मार दी गोली
नवाबगंज के सरखेलपुर गांव में रविवार सुबह दीवार बनाने के विवाद में देवर-भाभी के बीच कहासुनी हो गई। युवक ने अपनी भाभी पर फायरिंग कर दी लेकिन वह बच गई। फिर उसने बीच-बचाव कर रहे पिता-पुत्र को गोली मार दी। फायरिंग में उसका भाई भी घायल हो गया। तीनों को अस्पताल ले जाया गया। हमलावर की तलाश में छापेमारी कर रही है।
नवाबगंज के सरखेलपुर गांव में रविवार सुबह दीवार बनाने के विवाद में देवर-भाभी के बीच कहासुनी हो गई। युवक ने अपनी भाभी पर फायरिंग कर दी, लेकिन वह बच गई। फिर उसने बीच-बचाव कर रहे पिता-पुत्र को गोली मार दी। फायरिंग में उसका भाई भी घायल हो गया। तीनों को अस्पताल ले जाया गया। हमलावर की तलाश में छापेमारी कर रही है।
सरखेलपुर गांव निवासी 55 वर्षीय मोहसिना बानो अपने मकान के सामने पुरानी दीवार तोड़कर नई दीवार बना रही हैं। रविवार सुबह राजगीर आया तो देवर शहनवाज से मोहसिना का विवाद हो गया। मोहसिना ने परिवार के निसार अहमद को बुलाया। निसार बेटे फिरोज के साथ आकर शहनवाज को समझा रहे थे, तभी उसने पिस्टल से भाभी पर फायरिंग कर दी।
दोनों के पेट में लगी गोली
गोली मोहसिना के बगल से निकल गई। इसके बाद शहनवाज ने 58 वर्षीय निसार और 26 वर्षीय बेटे फिरोज पर फायरिंग की। दोनों के पेट में गोली लगी। इसी दौरान शहनवाज के भाई 45 वर्षीय शहंशाह के भी पैर में गोली लग गई।
फायरिंग की आवाज सुनकर बाद गांववाले जुटे तो हमलावर शहनवाज भाग गया। घायल निसार और फिरोज को परिवार के लोग कौड़िहार में सीएचसी ले गए, जहां से एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया। निसार की हालत नाजुक है।
नवाबगंज पुलिस के साथ एसीपी सोरांव शैलेंद्र कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घर में घायल पड़े आरोपित के भाई शहंशाह को भी अस्पताल पहुंचाया। डीसीपी रवि शंकर निम पहुंचे और ग्रामीणों से जानकारी ली। घायल फिरोज से तहरीर लेकर पुलिस ने शहनवाज के खिलाफ केस दर्ज किया है।