ओटीटी पर इस जून दर्शकों के एंटरटेनमेंट का खास इंतजाम रहेगा। बहुत सी नई वेब सीरीज ओटीटी पर जून में रिलीज होने वाली हैं, जिनमें कुछ ऐसी हैं जिनका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, जून में एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे भी अपना ओटीटी डेब्यू कर रही हैं। चलिए, आपको उन सीरीज और फिल्मों के बारे में बताते हैं जो अगले महीने ओटीटी पर धमाका करने के लिए तैयार हैं।
आश्रम 3 और 9 आवर्स इस दिन होगी रिलीज
सबसे पहले बात करते हैं एमएक्स प्लेयर रिलीज होने वाली सीरीज 'आश्रम 3' की। लोगों को बेसब्री से इंतजार बॉबी देओल की ये सीरीज 3 जून को स्ट्रीम होने वाली है। इसके पहले सीरीज के दो सीजन दर्शकों को बेहद पसंद आए हैं। बाबा निराला के रोल में हर किसी ने बॉबी देओल की जमकर तारीफ की। इस बार ईशा गुप्ता भी सीरीज में अहम किरदार निभाती नजर आएंगी। इसके अलावा डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 2 जून को वेब सीरीज '9 आवर्स' (9 Hours) रिलीज होगी। ये सीरीज मलयालम, कन्नड़, तमिल और तेलुगु के साथ-साथ हिंदी भाषा में भी रिलीज होगी। इस सीरीज की स्टोरी 3 कैदियों के एस्केप प्लॉन पर बेस्ड है।
द बॉयज और मिस मारवल का इंतजार हुआ खत्म
आने वाली 3 तारीख को अमेजन प्राइम वीडियो पर साइ-फाइ फैंटेसी 'द बॉयज' का तीसरा भाग (The Boys Season 3) स्ट्रीम हो रहा है। ये एक सुपरहीरो सीरीज है, जिसका पहला सीजन साल 2019 में रिलीज हुआ था। 'द बॉयज' के बाद 'मिस मारवल' (Miss Marvel) सीरीज रिलीज होगी। इसे आप 8 जून से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 8 जून से देख पाएंगे। ये सीरीज हिंदी के अलावा इंग्लिश, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा में रिलीज होगी।
‘कोड एम’ में जेनिफर विंगेट एक बार फिर दिखाएंगी अपना जलवा
वूट सिलेक्ट पर 9 जून को 'कोड एम' का दूसरा सीजन (Code M Season 2) स्ट्रीम होगा। एक बार फिर एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट इंडियन आर्मी अफसर बनकर अपना मिशन पूरा करेंगी। सीरीज में तनुज विरवानी भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। इसके अलावा 10 जून को नेटफ्लिक्स की क्राइम सीरीज 'पीकी ब्लाइंडर्स' का 6वां और आखिरी सीजन (Peaky Blinders Season 6) आ रहा है। इसके अलावा 10 जून से जी5 पर 'ब्रोकन न्यूज' (Broken News) स्ट्रीम हो रही है, जिसके साथ सोनाली बेंद्र अपना ओटीटी डेब्यू कर रही हैं। सोनाली के साथ जयदीप अहलावत, श्रिया पिलगांवकर भी लीड रोल में होंगे।
ये सीरीज भी जून में हो रही हैं रिलीज
10 जून को जी5 पर फिल्म 'अर्ध'(Ardh) रिलीज हो रही है इसमें रूबीना दिलैक, राजपाल यादव, हितेन तेजवानी और कुलभूषण खरबंदा लीड रोले में नजर आएंगे। 10 जून को ही वूट पर 'साइबरवार' (CyberVaar) स्ट्रीम होगी, जिसमें मोहित मलिक और सान्य ईरानी लीड रोल में हैं। इसके बाद 17 जून को नेटफ्लिक्स पर 'शी' का दूसरा सीजन (She Season 2) स्ट्रीम होगा। इस शो में अदिति पोहनकर लीड रोल में होंगी। फिर 24 जून को जी5 पर फिल्म 'फॉरेंसिक' (Forensic) रिलीज होगी, जिसमें विक्रांत मैसी और राधिका आप्टे मुख्य रोल में होंगे। इसमें प्राची देसाई, विंदू दारा सिंह और रोहित रॉय भी अहम किरदार में नजर आएंगे।
अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...
राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...
लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...