Breaking News

Thursday, October 3, 2024
Home / राज्य /

  • 0
  • 243

ज्ञानवापी सर्वे का आज दूसरा दिन: हंगामे की आशंका में भारी फोर्स तैनात, बाहर सुरक्षा के 3 घेरे बनाए गए

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद के परिसर में आज लगातार दूसरे दिन सर्वे हो रहा है। श्रृंगार गौरी मंदिर-ज्ञानवापी मस्जिद विवाद के संबंध में कोर्ट द्वारा नियुक्त आयुक्त द्वारा मस्जिद का सर्वेक्षण किया जा रहा है। मौके पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। सुरक्षा के घेरे बनाए गए हैं।

ज्ञानवापी सर्वे का आज दूसरा दिन: हंगामे की आशंका में भारी फोर्स तैनात, बाहर सुरक्षा के 3 घेरे बनाए गए

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद के परिसर में आज लगातार दूसरे दिन सर्वे हो रहा है। श्रृंगार गौरी मंदिर-ज्ञानवापी मस्जिद विवाद के संबंध में कोर्ट द्वारा नियुक्त आयुक्त द्वारा मस्जिद का सर्वेक्षण किया जा रहा है। मौके पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। सुरक्षा के घेरे बनाए गए हैं। पहला घेरा दूसरा घेरा का है और तीसरा घेरा पुलिस का है। आज जिस जगह की वीडियोग्राफी की जा रही है वो काफी अहम है क्योंकि आज जो सबूत जुटाए जाएंगे उसी के आधार पर रिपोर्ट तैयार की जाएगी और परिसर का स्वरूप तय करने के फैसले में कोर्ट को मदद मिलेगी।


वहीं कोर्ट कमिश्नर बदलने को लेकर दायर याचिका पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। अदालत ने कोर्ट कमीशनर अजय मिश्रा और मुस्लिम पक्ष से जवाब भी मांगा है। अब इस मामले में मई को सुनवाई की जाएगी। मुस्लिम पक्ष के वकील ने कोर्ट कमिश्नर के खिलाफ याचिका दायर की थी और बदलने की मांग की थी। मुस्लिम पक्ष ने कोर्ट कमिश्नर पर पक्षपात करने का आरोप भी लगाया है।


अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी के एडवोकेट रईद अहमद ने कहा कि हमने (अदालत) आयुक्त के खिलाफ एक आवेदन दायर किया क्योंकि वह पक्षपाती हैं और उन्हें हटाया जाना चाहिए। कोर्ट अर्जी पर सुनवाई करेगी और उसके आदेशों का पालन किया जाएगा। वहीं काशी विश्वनाथ मंदिर के वकील विजय शंकर रस्तोगी ने कहा कि आयोग की कार्यवाही के बाद यदि कोई गलत रिपोर्ट प्रस्तुत की जाती है या इसे समय से पहले प्रस्तुत किया जाता है तो विपरीत पक्ष इस पर आपत्ति कर सकता है और अदालत इस पर विचार करेगी। लेकिन अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी के आवेदन का डीजीसी सिविल ने विरोध किया है। आवेदन को दुर्भावनापूर्ण कहा गया है और इसे खारिज कर दिया जाना चाहिए। आदेश अभी तक सुरक्षित है।


कोर्ट कमिश्नर परिसर के भीतर जाकर मंदिर होने के सबूतों की जांच करेगा। मुस्लिम पक्षकारों ने मस्जिद में वीडियोग्राफी का विरोध किया है। मस्जिद की दीवारों को कुरेदने पर भी आपत्ति दर्ज कराई है। कल सर्वे टीम मस्जिद परिसर के अंदर नहीं गई थी। कल श्रृंगार गौरी चबूतरे की वीडियोग्राफी की गई थी। मस्जिद के बाहर की भी वीडियोग्राफी की गई थी।


इस बीच ज्ञानवापी सर्वे को लेकर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाए हैं। ओवैसी ने फिर दोहराया कि मस्जिद में सर्वे कराने का कोर्ट का फैसला असंवैधानिक है। ओवैसी के मुताबिक सर्वे का फैसला सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना है। ओवैसी ने बीजेपी पर नफरत की राजनीति का आरोप लगाया है। ओवैसी ने कहा कि सरकार को इस पर संवैधानिक कदम उठाने थे लेकिन सरकार खामोश है। ओवैसी ने डिस्ट्रिक्ट कोर्ट पर सवाल उठाते हुए कहा कि लोअर कोर्ट को सर्वे के आदेश का अधिकार नहीं है ये एक्ट का उल्लंघन हो रहा है।

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...