रोज 8 से 10 घंटे पढ़ाई करने वाली सुगंधा बोली- सफलता का कोई शॉर्टकर्ट नहीं होता
इस बार भी बिहार इंटरमीडिएट के रिजल्ट में बेटियों ने बाजी मारी है। आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों की टॉपर लड़कियां ही हैं। औरंगाबाद की सुगंधा कुमारी कॉमर्स में पूरे राज्य में अव्वल रही है। वह एसएन सिन्हा कॉलेज, औरंगाबाद की छात्रा है। सुगंधा ओबरा प्रखंड मुख्यालय से सटे बेल रोड मोहल्ले में रहती है। पिता सुनील कुमार गुप्ता सीमेंट के व्यवसायी हैं। भास्कर से बात करते हुए सुगंधा ने बताया कि वह रोज 8 से 10 घंटे पढ़ाई करती थी। पढ़ाई में कभी भी शॉर्टकर्ट नहीं अपनाया। कहा कि शॉर्टकर्ट सफलता का मंत्र नहीं है।
लॉकडाउन को हथियार बनाकर साइंस की टॉपर बनी सोनाली
सुगंधा ने बताया कि हर दिन 8 से 10 घंटे पढ़ाई करने का उसे फल मिला है। उसे विश्वास था कि उसका प्रदर्शन बेहतर होगा। सुगंधा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया। कहा कि पढ़ाई में इन सभी ने मेरी पूरी मदद की। कोचिंग में पढ़ाई करने के अलावा मैंने सेल्फ स्टडी भी की। पढ़ाई के दौरान अपनी सेहत का भी पूरा ख्याल रखा।
टॉपर की लिस्ट में पटना के इकलौते छात्र हैं अमन
सुगंधा ने बताया कि पिछले साल लॉकडाउन के कारण कई महीनों तक कॉलेज नहीं जा सकी। कोचिंग भी बंद हो गया था। ऐसे में सेल्फ स्टडी की। ऑनलाइन पढ़ाई भी खूब की। घर पर रहने के कारण समय का पूरा सदुपयोग किया। सुगंधा ने कहा कि वह चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती है। इसके लिए आगे भी पूरी मेहनत करेगी। सुगंधा को इंटर कॉमर्स में 471 नंबर आए हैं।
अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...
राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...
लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...