आनंद महिंद्रा ने ट्वीट की बहन से राखी बंधवाते हुए तस्वीर, कैप्शन पढ़कर लोग फैन हो गए!
'यह तस्वीर मेरे आर्काइव में रक्षा बंधन की सबसे पुरानी यादों में से एक है, जिसे दिल्ली में कैद किया गया था। तस्वीर में मेरे साथ मेरी बहन राधिका और मां हैं। मैं जल्द ही उनके यहां पहुंचने के लिए रवाना होने वाला हूं। मेरी छोटी बहन अनुजा को शाबाशी, जो अभी कोडागु (कर्नाटक) में हैं लेकिन उसकी राखी अच्छे से समय पर पहुंच गई है! कुछ परंपराएं कभी नहीं समाप्त होती हैं...।'
जाने माने बिजनेसमैन और 'महिंद्रा एंड महिंद्रा' ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने जब सोशल मीडिया पर अपने बचपन की एक पुरानी तस्वीर साझा कि तो उनकी पोस्ट इंटरनेट पर छा गई। यह तस्वीर महिंद्रा ने गुरुवार को रक्षा बंधन के खास मौके पर ट्वीट की थी, जिसमें वह अपनी बहन और मां के साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीर में आनंद महिंद्रा की बहन उनको राखी बांध रही हैं। यह देखकर कुछ यूजर्स ने लिखा कि यह जानकार बहुत खुशी हुई कि आपके पास भी रक्षा बंधन के लिए वही भावनाएं हैं, जो हम लोगों के पास है। वैसे अगर आपने कभी महिंद्रा की बचपन की फोटो नहीं देखी तो यह तस्वीर जरूर देख लीजिएगा।
'कुछ परंपराएं कभी नहीं समाप्त होती हैं...'
आनंद महिंद्रा ने गुरुवार को बचपन की फोटो ट्विटर पर पोस्ट की। इस तस्वीर में महिंद्रा, उनकी बहन राधिका और मां हैं। फोटो में आनंद महिंद्रा को उनकी बहन राखी बांधती दिख रही है, जबकि मां दोनों के करीब बैठी हैं। इस यादगार तस्वीर के साथ बिजनैसमैन ने लिखा- यह तस्वीर मेरे आर्काइव में रक्षा बंधन की सबसे पुरानी यादों में से एक है, जिसे दिल्ली में कैद किया गया था। तस्वीर में मेरे साथ मेरी बहन राधिका और मां हैं। मैं जल्द ही उनके यहां पहुंचने के लिए रवाना होने वाला हूं। मेरी छोटी बहन अनुजा को शाबाशी, जो अभी कोडागु (कर्नाटक) में हैं लेकिन उसकी राखी अच्छे से समय पर पहुंच गई है! कुछ परंपराएं कभी नहीं समाप्त होती हैं...।
यह तस्वीर देखकर यूजर्स खुश हो गए!
आनंद महिंद्रा का यह ट्वीट भी इंटरनेट पर वायरल हो चुका है। जी हां, खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को 10.5 हजार लाइक्स, 414 रीट्वीट्स और कई कमेंट्स मिल चुके हैं। भाई-बहन के प्रेम की इस तस्वीर को यूजर्स पसंद कर रहे हैं, और परंपराओं से महिंद्रा के जुड़ाव की सराहना भी कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा कि ये परंपराएं हैं, जिन्हें लेकर हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम उन्हें जिंदा रखें ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियां भी उन परंपराओं को जान पाएं। वहीं अन्य यूजर ने लिखा, 'यह जानकार बहुत खुशी हुई कि आपके पास भी रक्षा बंधन के लिए वही भावनाएं हैं, जो हम लोगों के पास है।'