सीएम योगी, सलमान- विराट कोहली समेत कई बड़ी हस्तियों के अकाउंट से ट्विटर ने हटाया ब्लू टिक
ट्विटर ने अपनी घोसणा के मुताबिक वेरिफाइड अकाउंट से फ्री ब्लू टिक हटा दिया है। जिन लोगों ने ब्लू टिक के लिए भुगतान नहीं किया था उनके अकॉउंट से ब्लू टिक हटा दिए गए हैं।
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिए हैं। यानी ऐसे अकाउंट जिन्हें ट्विटर की पेड सर्विस लिए बिना ही ब्लू टिक अकाउटं मिला हुआ था, उन अकाउंट्स से अब ब्लू टिक हटाया जा चुका है। इस क्रम में बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार से लेकर क्रिकेट जगत के दिग्गज विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और भारतीय सियासत के बड़े नाम कांग्रेस नेता राहुल गांधी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और UP की पूर्व सीएम मायावती के ट्विटर अकाउंट से भी ब्लू टिक हट गया है।
ट्विटर के मालिक एलॉन मस्क ने 12 अप्रैल को ऐलान किया था कि 20 अप्रैल से सभी लेगेसी वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया जिएगा। अब ब्लू टिक सुविधा उन्ही को दी जायेगी जो इसके लिए पैसे खर्च कर मंथली प्लान लेंगे। इसके बाद 20 अप्रैल की रात 12 बजते ही सभी लेगेसी अकाउंट्स से ब्लू टिक हट गया।
क्या है ब्लू टिक पेड सर्विस?
ट्विटर ने पेड ब्लू टिक सर्विस की शुरुआत की है। शुरुआत में इसे अमेरिका, यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में लॉन्च किया गया। इसके बाद भारत में भी इसकी शुरुआत हुई। इसके तहत जो लोग इस सर्विस के लिए पैसे देंगे, वे ही अपने अकाउंट्स पर ब्लू टिक देख पायेंगे।
रेवेन्यू जेनरेट करने के लिए सर्विस की शुरुआत की गई
अगर कोई यूजर ब्लू टिक चाहता है, या पहले से मिले ब्लू टिक को बरकरार रखना चाहता है, उसे ट्विटर ब्लू टिक का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। भारत में ट्विटर ब्लू टिक का सब्सक्रिप्शन 650 रुपये से शुरू होता है। मोबाइल यूजर्स के लिए यह 900 रुपये प्रति महीना है।