ट्विटर की हिस्सेदारी खरीदते ही एलन मस्क की तरफ कू इंडियन के को-फाउंडर ने बढाया हाथ
एलन मस्क के ट्विटर में हिस्सेदारी खरीदने के बाद से ट्विटर को लेकर हचलच बढ़ गई है। राधाकृष्ण ने ट्विटर पर एलन मस्क को टैग करते हुए लिखा है कि चलो कभी...
एलन मस्क के ट्विटर में हिस्सेदारी खरीदने के बाद से ट्विटर को लेकर हचलच बढ़ गई है। यूजर्स ट्विटर पर एलन मस्क से ट्विटर को लेकर कई तरह के सवाल कर रहे हैं। इसी बीच ट्विटर की टक्कर में लॉन्च Koo ऐप के को-फाउंडर अपरमेय राधाकृष्ण ने एलन मस्क के साथ बातचीत के लिए हाथ बढ़ाया है।
जानिए पूरी खबर
राधाकृष्ण ने ट्विटर पर एलन मस्क को टैग करते हुए लिखा है कि चलो कभी बातचीत करते हैं, हम दोनों ही युवा हैं और जोश से भरपूर होने के साथ एक बड़ी सोच के साथ आगे बढ़ाने वाले लोग हैं। राधाकृष्ण ने बताया कि Koo को सोशल मीडिया के फ्यूचर के तौर पर विकसित किया जा रहा है। उन्होंने एलन मस्क को बताया कि आप जिस ट्विटर वेरिफिकेशन यानी ब्लू टिक की मांग सभी यूजर्स के लिए कर रहे हैं, उसे Koo की तरफ से पहले ही सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिया गया है।
राधाकृष्ण की तरफ से ट्विटर को करीब से फॉलो किया जाता है। साथ ही हर तरह के बदलाव पर प्रतिक्रिया जाहिर की जाती है। इससे पहले ट्विटर को टैग करते हुए राधाकृष्ण ने एडिट बटन ऑप्शन पर क्लब में शामिल होने की बधाई दी थी।
वहीं राधाकृष्ण ट्विटर पर फ्री स्पीच के मुद्दे पर एलन मस्क की तारीफ कर चुके हैं।
आपको बतादे कि Koo भारत का बड़ा माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉरम है, जिस पर कई सारे दिग्गज सेलिब्रिटी और राजनेता मौजूद है। Koo की तरफ से हाल ही में सरकारी आईडी से सेल्फ वेरिफिकेशन प्रक्रिया को शुरू किया गया है।