बाराबंकी: ढाबे से दो हजार लीटर एथेनॉल व 665 लीटर डीजल बरामद
नीकटरा थाना क्षेत्र में पुलिस चौकी के पास एक ढाबे पर आबकारी व पुलिस की टीम ने छापा मारा। यहां से टीम ने 11 ड्रम एथेनॉल व पांच ड्रम डीजल बरामद किया।
लोनीकटरा थाना क्षेत्र में पुलिस चौकी के पास एक ढाबे पर आबकारी व पुलिस की टीम ने छापा मारा। यहां से टीम ने 11 ड्रम एथेनॉल व पांच ड्रम डीजल बरामद किया। इस दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया एवं तीन गाड़ियां कब्जे में ले ली गईं। ढाबा मालिक समेत दो आरोपी मौके से फरार हो गए। ढाबे पर टैंकरों से एथेनॉल निकालकर डीजल में मिलावट कर बिक्री की जा रही थी। पुलिस ने केस दर्ज कर ढाबा मालिक की तलाश शुरू कर दी है।
लोनीकटरा थाने की छबील पुलिस चौकी से दो सौ मीटर दूर स्थित वृंदावन ढाबे पर बुधवार देर रात टीम ने छापा मारकर करीब दो हजार लीटर एथेनॉल व 665 लीटर डीजल बरामद किया। मौके से लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र के भाटनटोला वार्ड निवासी सुधीर कुमार व गोसाईगंज थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गढ़ी गांव निवासी शक्ति सिंह को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से नौ हजार रुपये व ढाबे के सामने खड़ी तीन गाड़ियां जब्त कर ली गईं। मौके से ढाबा मालिक लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के बस्तौली गांव के राज वर्मा व घुसकर गांव के अमित साहू फरार हो गए।
डीजल बरामद होने की सूचना पर पूर्ति निरीक्षक प्रभास त्रिपाठी व संजय कुमार ने भी जांच की और डीजल पुलिस के सुपुर्द कर दिया। क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक अखिलेश्वरनाथ सिंह की तहरीर पर पुलिस ने आबकारी अधिनियम में केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। सीओ जेएन अस्थाना ने बताया कि अब तक हुई पूछताछ में मिलावटी डीजल बनाने की बात सामने आई है। मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पूरे खेल का खुलासा किया जाएगा। डीएसओ राकेश तिवारी ने बताया कि रिपोर्ट तैयार कर डीएम को भेजी जाएगी, जिसके बाद आवश्यक वस्तु अधिनियम में कार्रवाई की जा सकती है।