बाराबंकी: हाईवे पर दो महिलाओं को वाहनों ने रौंदा, मौत
अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में दो महिलाओं की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। वहीं एक युवक हाईवे पर गंभीर हालत में मिला।
सफदरगंज थाना क्षेत्र में लखनऊ-अयोध्या हाईवे के किनारे पल्हरी गांव है। इसी गांव की संपता (50) शनिवार की शाम किसी काम से गांव के बाहर आई थी और हाईवे पर पैदल जा रही थी। इसी दौरान किसी वाहन ने उन्हें रौंद दिया। ग्रामीणों ने हाईवे पर तड़प रही संपता के परिजनों को सूचना दी। महिला के सिर में गंभीर चोट आई थी। उनका पुत्र उन्हें एंबुलेंस से लेकर जिला अस्पताल पहुंचा, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। मां की मौत से पुत्र अशोक पूरी रात जिला अस्पताल में बिलखता रहा।
मसौली थाना क्षेत्र के नई बस्ती बड़ागांव निवासी शमीम की पत्नी हसीना बानो (30) शनिवार की शाम शहाबपुर के निकट एक अस्पताल में भर्ती अपने रिश्तेदार को देखने गई थी। वापसी में वह बाराबंकी-बहराइच हाईवे पार कर रही थी। इसी दौरान अज्ञात वाहन टक्कर मार कर भाग गया। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस से उन्हें जिला अस्पताल भिजवाया, जहां मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर परिजन भी पहुंच गए।। उनके पति सऊदी अरब में नौकरी करते हैं। उधर, शनिवार देर रात लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर बड़ेल के पास एक अज्ञात युवक घायल पड़ा मिला। उसके सिर में गंभीर चोटें आई थीं। स्थानीय लोगाें ने उसे जिला अस्पताल भिजवाया, जहां से उसे केजीएमयू लखनऊ रेफर कर दिया गया।