लखनऊ: एसजीपीजीआई से 25 लाख रुपये का सामान चोरी, इंजीनियर ने दो कर्मचारियों पर जताया संदेह, मुकदमा दर्ज
इंजीनियर ने संस्थान के दो कर्मचारियों पर संदेह जाहिर करते हुए पीजीआई थाने में तहरीर दी, जिस पर केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की है।
एसजीपीजीआई की इमरजेंसी बिल्डिंग में नेटवर्किंग से जुड़ा काम कर रही कंपनी के इंजीनियर ने 25 लाख रुपये का सामान चोरी होने की जानकारी दी है। इंजीनियर ने संस्थान के दो कर्मचारियों पर संदेह जाहिर करते हुए पीजीआई थाने में तहरीर दी, जिस पर केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की है।
प्रभारी निरीक्षक पीजीआई राणा राजेश कुमार सिंह के मुताबिक कसमांडा हजरतगंज निवासी सौरभ पाल नेटवर्किंग कंपनी इंडेलिबल टेक्नोलॉजी में इंजीनियर हैं। सौरभ के मुताबिक उनकी कंपनी को पीजीआई के इमरजेंसी मेडिसिन भवन में नेटवर्किंग का टेंडर मिला है। कंपनी यहां छह महीने से काम कर रही है। गत 18 दिसंबर को उनके पास संस्थान से कॉल आई कि कुछ कमरों के ताले टूटे पड़े हैं। सौरभ मौके पर पहुंचे तो देखा कि ताला तोड़कर रैक के अंदर से सिस्को कंपनी के स्विच और मॉड्यूल चुरा लिए गए, जिनकी कीमत लगभग 25 लाख रुपये है। अभी सुरक्षा कारणों से कुछ कमरों को खोलने ही नहीं दिया गया है। उन्हें और भी सामान चोरी होने का शक है।
सौरभ पाल ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी और संस्थान के अधिकारियों से भी शिकायत की। सौरभ पाल ने संस्थान के नेटवर्किंग का कार्य देखने वाले दो आउटसोर्सिंग कर्मचारियों हर्ष और आकाश पर चोरी का शक जाहिर करते हुए तहरीर दी। पुलिस ने सोमवार को दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।