बाराबंकी में छेड़छाड़ को लेकर मारपीट, युवक की मौत के बाद छावनी बना गांव
हाथापाई के दौरान एक युवक तालाब में जा गिरा। करीब सवा 2 घंटे बाद उसका शव तालाब से बरामद हुआ। इस दौरान छात्रा के घर में घुसकर तोड़फोड़ की गई।
शहर कोतवाली क्षेत्र के केवाड़ी गांव में मंगलवार को छात्रा से छेड़छाड़ के बाद दो पक्ष आमने-सामने हो गए। हाथापाई के दौरान एक युवक तालाब में जा गिरा। करीब सवा 2 घंटे बाद उसका शव तालाब से बरामद हुआ। इस दौरान छात्रा के घर में घुसकर तोड़फोड़ की गई। हालात काफी बिगड़ गए और दोनों तरफ से लोग डंडों व ईंट पत्थरों से लैस हो गए। हालात बिगड़ते देख एसपी, एडीएम समेत तमाम आला अधिकारी और भारी पुलिस बल बुलेट प्रूफ जैकेट पहनकर गांव पहुंच गए। देर रात से 7 लोगों को हिरासत में लिया गया है। मृतकों के परिजनों ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
केवाड़ी गांव की एक किशोरी दोपहर बाद स्कूल से लौटी तो उसने गांव के ही युवक जसीम (23) द्वारा छेड़छाड़ करने की बात परिजनों को बताई। इसे लेकर शाम करीब 6:45 बजे युवक गांव लौटा तो गांव के बाहर ही छात्रा के परिजनों और उसके बीच कहासुनी हुई जो कुछ ही देर में मारपीट में बदल गईं। देखते ही देखते दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने हो गए। जहां हाथापाई हो रही थी वहीं पर एक तालाब है। युवक जसीम तालाब में जा गिरा।
युवक की तालाब में तलाश शुरू हुई तो नहीं मिला। मामला दो अलग-अलग समुदाय का होने के कारण हालात गंभीर हो गए। दोनों पक्ष लाठी डंडा ईट पत्थर से लैस होकर आमने-सामने हो गए। इस दौरान आक्रोशित हुए युवक के परिजनों ने छात्रा के घर के अंदर घुसकर तोड़फोड़ की। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी भी गांव का नजारा देखकर दंग रह गए।
हालात बिगड़ गए तो आनन-फानन एसपी दिनेश कुमार सिंह, एडीएम राकेश कुमार सिंह, एसडीएम विनय कुमार त्रिवेदी, सीओ सिटी डॉ. बीनू सिंह और आसपास के तीन चार थानों का पुलिस बल पहुंच गया। एहतियातन पुलिस बल बलवा निरोधक यंत्रों से लैस थी तो अधिकारी बुलेट प्रूफ जैकेट पहनकर गांव पहुंचे। करीब सवा नौ बजे तालाब से युवक जसीम का शव बरामद हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
रात करीब 11:15 बजे मृतक युवक के पिता अजीम की तहरीर पर छात्रा के तीन चार परिजनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया। 7 लोगों को हिरासत में लिया गया है। देर रात एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि, हालात नियंत्रण में है। गांव में पुलिस बल तैनात है।
गांव वालों ने समझाया था युवक को
मृतक के परिजनों ने जहां मारपीट कर तालाब में फेंके जाने की बात कही वहीं युवक की ओर से गंभीर धमकियां दूसरे पक्ष को दिए जाने की बात कही गई है। ग्रामीणों के अनुसार युवक जसीम पहले भी कई बार छेड़छाड़ की घटनाओं का आरोपी रह चुका है। गांव वालों ने उसे समझाया भी था। बताते हैं कि जब घटना हुई तो युवक नशे में था। गांव में उसकी छवि भी अच्छी नहीं थी। पुलिस हर बिंदु की जांच कर रही है।