Breaking News

Saturday, October 5, 2024
Home / राज्य /

  • 0
  • 292

बाराबंकी: यूपी डिप्टी सीएम ने विपक्ष पर साधा निशाना, 'बैसाखी से सरकार चलाती थी कांग्रेस, सपा और बसपा'

शनिवार को यूपी के डिप्टी सीएम 27 परियोजनाओं का शिलन्यास और लोकार्पण करने बाराबंकी पहुंचे, जहां उन्होंने विपक्षी दलों को घेरते हुए भाजपा की जीत का चुनावी माहौल तैयार कर दिया।

बाराबंकी: यूपी डिप्टी सीएम ने विपक्ष पर साधा निशाना, 'बैसाखी से सरकार चलाती थी कांग्रेस, सपा और बसपा'

बाराबंकी। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को बाराबंकी पहुंचे जहां उन्होंने ने 27 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया और कहा कि, 'मैं सिद्धौर आया हूं और यहां के सिद्धेश्वर नाथ मंदिर को यहीं से नमन करता हूं। मुझे मंदिर में पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम में आना था, लेकिन मैं बाबा से प्रार्थना करके आया हूं कि पहले जनता को देखूं फिर आपको देखूंगा।' उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इस संबोधन के साथ चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बाराबंकी जिले में भारतीय जनता पार्टी की जीत का चुनावी माहौल तैयार कर दिया।



विपक्ष चाहे जितने गठबंधन कर ले, भाजपा का मुकाबला नहीं कर सकते


डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि दो माह बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में विपक्ष 2017 के अपने आंकड़ो को भी दोहरा नहीं सकेगा।भाजपा 300 से अधिक सीटें जीतकर प्रदेश में दोबारा सत्ता में आएगी। जनसभा में उमड़ी हजारों की भीड़ से मुखातिब डिप्टी सीएम ने विपक्ष पर जम कर हमला बोला, 'कहा कि सपा का चुनाव चिन्ह एके- 47 होना चाहिए क्योंकि सपा में गुंडों और माफियाओं के बोलबाला है। चुनौती देते हुए कहा कि विपक्ष चाहे जितने गठबंधन कर ले मगर भाजपा का मुकाबला नहीं कर सकते।



प्रधानमंत्री मोदी ने सपा, बसपा और कॉंग्रेस के दलालों के सफाया कर दिया


कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुँचाने में पारदर्शी व्यवस्था लागू करके सपा, बसपा और कॉंग्रेस के दलालों के सफाया कर दिया है। देश का गरीब अब गर्व से नरेंद्र मोदी को अपना नेता मानता है। राम मंदिर निर्माण, धारा 370 और तीन तलाक जैसे मुद्दे उठाकर उन्होंने चुनाव में अपना एजेंडा तय किया। बताया कि बाराबंकी के 6 लाख से अधिक किसानों को सम्मान निधि मुहैय्या कराई जा रही है। कहा कि माफिया, गुंडे एवं अपराधी अब जेलों में हैं। बहु-बेटियां एवं व्यापारी सभी सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में सड़कों का जाल बिछाया गया। 18 से 24 घण्टे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की गई। उत्कृष्ट कोरोना प्रबन्धन की बात गिनाई। प्रदेश में कोरोना वैक्सीनशन की सफलता को बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने 270 करोड़ की लागत से बनने वाली कई सड़को के निर्माण की घोषणा भी की।



इसके पूर्व जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश ने सभी का स्वागत किया। जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत ने आभार ज्ञापित किया। इसके पूर्व विधायक शरद अवस्थी, साकेन्द्र प्रताप वर्मा, सतीश चंद्र शर्मा, बैजनाथ रावत, अवधेश श्रीवास्तव, सुधीर कुमार सिंह सिद्धू , हरगोविंद सिंह ने भी जनसभा को सम्बोधित किया। जनसभा के उपरांत डिप्टी सीएम ने सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग का जलाभिषेक किया। इस अवसर पर  प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी अर्चना मिश्रा, रघुनन्दन चौरसिया, संदीप गुप्ता, शीलरत्न मिहिर, गुरुशरण लोधी, विजय आनंद बाजपेई, प्रमोद तिवारी, मनोज वर्मा, प्रवीण सिंह सिसौदिया, राम कुमार मिश्रा, अलका मिश्रा, सत्यवान वर्मा, पवन मिश्रा मौजूद रहे।


बैसाखी से सरकार चलाती थी कांग्रेस, सपा और बसपा


डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य नें कहा की, 'भारतीय जनता पार्टी लगातार बढ़ रही है और आज विरोधी लगातार कम होते जा रहे हैं। इसलिए आप लोगों को एकजुट होकर कमल के फूल को खिलाना है।' उपमुख्यमंत्री ने लोगों में उत्साह भरते हुए चुनावी सभा में जय श्री राम के नारे भी लगाए और कहा, 'इसलिए मैं कहता हूं कि जिस सौ में हम अपने 60 को 40 में विभाजित करते हैं, उसमें से कुछ हमारा रह जाता है। क्योंकि जनता ने 2014 में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा करके जिस तरह से चुना था। तब से प्रदेश और देश में कमल की खेती में इजाफा हुआ है। कांग्रेस पार्टी सपा और बसपा की बैसाखी से सरकार चलाती थी। लेकिन बीजेपी ने आपके वोटों के दम पर सरकार बनाई है।



2024 में कांग्रेस रायबरेली से भी हार जाएगी


इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री ने कहा, 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सिर्फ अपनी रायबरेली सीट बचाने में सफल रही। अमेठी भी चली गई। लेकिन 2024 में कांग्रेस रायबरेली की बची हुई सीट भी हार जाएगी। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी इस बार विधानसभा चुनाव में 300 से ज्यादा सीटें जीतकर फिर से सरकार बनाएगी। मैं कहता हूं कि अगर प्रदेश की जनता उचित संख्या देने का फैसला करती है तो उन्हें खुद सोचना चाहिए कि आखिर नंबर 1 की सरकार किसने की है। भारतीय जनता पार्टी ने कभी भी हिंदुओं और मुसलमानों के बीच भेदभाव नहीं किया है। चलाई जा रही योजनाओं का लाभ सभी को दिया जा रहा है।

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...