Breaking News

Sunday, September 29, 2024
Home / राजनीति /

  • 0
  • 45

अयोध्या में भाजपा की रोली व सपा के इंदुसेन में टक्कर

अयोध्या में कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा समर्थित रोली सिंह और सपा समर्थित इंदूसेन ने तीन-तीन सेटों में नामांकन पत्र दाखिल किया।

अयोध्या में भाजपा  की रोली व सपा के इंदुसेन में टक्कर

अयोध्या में कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा समर्थित रोली सिंह और सपा समर्थित इंदूसेन ने तीन-तीन सेटों में नामांकन पत्र दाखिल किया। दोनों प्रत्याशी पैदल जुलूस की शक्ल में नामांकन स्थल तक पहुंचीं। जुलूस का नेतृत्व दोनों दलों के बड़े नेता कर रहे थे। जांच में दोनों के नामांकन पत्र वैध पाए गए। अब भाजपा से रोली सिंह और सपा से इंदुसेन आमने-सामने हैं।


जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नामांकन को लेकर शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर छावनी में तब्दील रहा। प्रशासन और पुलिस के अफसरों के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती रही। नामांकन के लिए रोली सिंह का जुलूस भाजपा कार्यालय से कलेक्ट्रेट पहुंचा। उन्होंने तीन सेटों में नामांकन पत्र सहायक रिटर्निंग अफसर व एडीएम गोरे लाल शुक्ल को डीएम न्यायालय कक्ष में सौंपा। उनके प्रस्तावकों में गुड़िया पत्नी सुभाष चंद्र, उदित अग्रहरि, देवता प्रसाद और अनुमोदकों में राम नेवल, सुनील कुमार व रमापति शेामिल रहे।


पार्टी कार्यालय पर जिला प्रभारी पद्मसेन चौधरी, सांसद लल्लू सिंह, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, विधायक रामचंदर यादव, विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू, विधायक गोरखनाथ बाबा, विधायक शोभा सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्र, प्रत्याशी रोली सिंह आदि ने संबोधित किया।


नामांकन जुलूस में सहकारी बैंक के सभापति धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू, महंत मनमोहन दास, डॉ. बांके बिहारी मणि त्रिपाठी, ओम प्रकाश सिंह, कमला शंकर पांडेय, अशोक सिंह, शक्ति सिंह, डॉ. अमित सिंह, पूर्व विधायक रामू प्रियदर्शी, अभय सिंह, कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नू, गिरीश पांडेय डिप्पुल, गन्ना चेयरमैन दीपेंद्र सिंह, आलोक कुमार सिंह, जिपं सदस्य अशोक मिश्रा व बब्लू पासी सहित अन्य लोग शामिल रहे। 


सपा समर्थित प्रत्याशी इंदुसेन यादव ने भी सहायक रिटर्निंग अफसर व एडीएम गोरे लाल शुक्ल के समक्ष तीन सेटों में नामांकन दाखिल किया। उनके प्रस्तावकों में राजमणि यादव, अतुल कुमार यादव, मनोज और अनुमोदन करने वालों में नगेंद्र कुमार, सियाराम और सीमा यादव शामिल रहीं।


इसके पूर्व कार्यकर्ता शहीद भवन पर एकत्र हुए। यहां राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद, जिला अध्यक्ष गंगासिंह यादव, पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन, पूर्व मंत्री अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां, एमएलसी लीलावती कुशवाहा आदि ने संबोधित किया।


नामांकन कराने पहुंचने वालों में पूर्व एमएलसी तिलकराम वर्मा, जिला महासचिव बख्तियार खान, उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल, बाबूराम गौड़, अमृत राजपाल, अनूप सिंह, चौधरी बलराम यादव, पारसनाथ यादव, अवधेश यादव, रामअचल यादव, जिपं सदस्य नागेंद्र यादव पप्पू, मनोज वर्मा, सियाराम निषाद, राजमणि यादव, सीमा यादव, अतुल यादव सहित अन्य लोग शामिल रहे। 


तीन बजे के बाद नामांकन पत्रों की जांच की गई। सहायक रिटर्निंग अफसर व एडीएम गोरे लाल शुक्ल ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए रोली सिंह और इंदुसेन ने नामांकन पत्र दाखिल किया। बताया कि दोनों नामांकन पत्र जांच में वैध पाए गए हैं। 


पर्चा खरीदने वाले नगेंद्र ने नहीं किया नामांकन
जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र खरीदकर हलचल पैदा करने वाले नगेंद्र कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। चर्चा रही कि टिकट की दावेदारी करने वाले नगेंद्र सपा प्रत्याशी के साथ रहे। उन्होंने नामांकन पत्र नहीं दाखिल किया।

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...