Breaking News

Sunday, September 29, 2024
Home / राजनीति /

  • 0
  • 42

गोंडा में भाजपा के घनश्याम का निर्विरोध निर्वाचन, घोषणा तीन को

गोंडा में प्रतिष्ठा का सवाल बनी जिला पंचायत अध्यक्ष का पद भाजपा को मिलना तय हो गया है। नामांकन के दौरान सिर्फ भाजपा प्रत्याशी घनश्याम मिश्र ने जोशीले माहौल में नामांकन कर दावेदारी पेश की।

गोंडा में भाजपा के घनश्याम का निर्विरोध निर्वाचन, घोषणा तीन को

गोंडा में प्रतिष्ठा का सवाल बनी जिला पंचायत अध्यक्ष का पद भाजपा को मिलना तय हो गया है। इस पद के लिए शनिवार को हुए नामांकन के दौरान सिर्फ भाजपा प्रत्याशी घनश्याम मिश्र ने जोशीले माहौल में नामांकन कर दावेदारी पेश की। तय मियाद के दौरान किसी अन्य प्रत्याशी द्वारा इस पद के लिए पर्चा दाखिल न किए जाने से नामांकन पत्र की जांच के बाद भाजपा प्रत्याशी का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया, लेकिन इसकी औपचारिक घोषणा तीन जुलाई को होगी।  


कड़ी सुरक्षा के बीच भाजपा के प्रत्याशी घनश्याम मिश्र ने पार्टी नेताओं के साथ दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन किया। इसके बाद दोपहर तीन बजे तक नामांकन के लिए बाकी प्रत्याशियों का इंतजार होता रहा, लेकिन कोई भी दूसरा दावेदारी पेश करने नहीं आया। सपा नेता दिनभर पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे के घर पर जुट सिर्फ संभावित प्रत्याशी के साथ बैठक ही करते रहे। जिलाध्यक्ष आनंद स्वरूप यादव उर्फ पप्पू ने कहा कि उनके समर्थक व प्रस्तावकों को प्रशासन ने दबाव बनाकर नामांकन स्थल तक जाने से रोक दिया गया। इसी कारण सपा प्रत्याशी नामांकन पर्चा दाखिल नहीं कर सका। 


जिले में 65 जिला पंचायत सदस्यों को तीन जुलाई को होने वाले मतदान के दौरान अपना अध्यक्ष चुनना है। भाजपा में लंबे संघर्ष के बाद कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबी जिला पंचायत सदस्य घनश्याम मिश्र को टिकट मिला था। उन्हें जिताने के लिए सांसद ने 53 जिला पंचायत सदस्यों से संपर्क साध रखा है। वहीं, सपा दावा करती रही कि वह प्रत्याशी उतारेगी, लेकिन सार्वजनिक रूप से नाम की घोषण नहीं की गई।


शनिवार को नामांकन के दौरान सपा के पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह, एमएलसी रणविजय सिंह, जिलाध्यक्ष पप्पू यादव, पूर्व विधायक नंदिता शुक्ला आदि पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे के आवास पर समर्थकों के साथ सुबह से जुटे रहे। 


भाजपा प्रत्याशी घनश्याम मिश्र को नामांकन कराने के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष सूर्य नरायन तिवारी, विधायक प्रभात वर्मा, प्रेमनरायन पांडे, प्रतीक भूषण सिंह, बावन सिंह, सासंद प्रतिनिधि संजीव सिंह, विधायक प्रतिनिधि अजय सिंह, आशीष मिश्र समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे। भाजपा प्रत्याशी ने जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम मार्कंडेय शाही के समक्ष अपना पर्चा दाखिल किया। तय मियाद खत्म होने पर दोपहर तीन बजे के बाद पर्चे की जांच हुई।


जांच में भाजपा प्रत्याशी का पर्चा वैध मिला। जिलाधिकारी ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष के निर्वाचन की औपचारिक घोषणा 3 जुलाई को होगी। दूसरी तरफ, सपा की ओर से नंद कुमार प्रजापति को बतौर प्रत्याशी तैयार किया गया और नामांकन पत्र भी भर लिया गया। प्रस्तावक के रूप में रूपईडीह के जिला पंचायत सदस्य मनोज शुक्ल का नाम तय किया गया। पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे ने बताया कि मनोज शुक्ल आए ही नही। आरोप लगाया कि पुलिस ने मनोज शुक्ल को जानबूझ कर रोके रखा। 

... बहुत याद आए पंडित सिंह 
जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में हर बार सपा की ओर से पूर्व मंत्री स्व. विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह आगे रहते थे। उनकी कमी आज सपा कार्यकर्ताओं को खली। हर कोई यही कहता रहा कि पूर्व मंत्री होते तो ऐसी दशा न होती। सपा के कई दिग्गजों के बाद भी प्रत्याशी का नामांकन न करा पाना चौंकाने वाला रहा। वह भी जब प्रत्याशी तैयार था। बीते पांच चुनावों में पंडित सिंह ने दम दिखाया था। 

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...