Breaking News

Sunday, September 29, 2024
Home / राजनीति /

  • 0
  • 53

सुल्तानपुर में भाजपा, सपा व निर्दल प्रत्याशी ने भरा जिपं अध्यक्ष का पर्चा

सुल्तानपुर में जिला पंचायत में शनिवार को गहमागहमी के बीच जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए भाजपा, सपा व एक निर्दल प्रत्याशी ने पर्चा भरा।

सुल्तानपुर में भाजपा, सपा व निर्दल प्रत्याशी ने भरा जिपं अध्यक्ष का पर्चा

सुल्तानपुर में जिला पंचायत में शनिवार को गहमागहमी के बीच जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए भाजपा, सपा व एक निर्दल प्रत्याशी ने पर्चा भरा। भाजपा व सपा प्रत्याशी पार्टी के लोगों के साथ पहुंचकर नामांकन किया, जबकि निर्दल ने सामान्य तरीके से नाम निर्देशन किया। चुुनाव की संवेदनशीलता को देखते हुए बस स्टेशन, कलेक्ट्रेट से लेकर जिला पंचायत तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे।


बैरिकेडिंग करके सुबह से ही जिला पंचायत के आसपास का आवागमन बंद कर दिया गया था। नामांकन परिसर में प्रत्याशी के साथ ही सिर्फ चार लोग ही प्रवेश पा सके। शाम को नामांकन पत्रों की जांच में तीनों प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पत्र वैध पाए  गए हैं। 


जिला पंचायत अध्यक्ष के चल रहे चुनाव में शनिवार को तीन प्रत्याशियों ने नामांकन किया। सबसे पहले पूर्व प्रमुख यशभद्र सिंह मोनू की बहन व वार्ड संख्या 24 से निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य अर्चना सिंह नाम निर्देशन दाखिल करने दो जिला पंचायत सदस्य व एक अधिवक्ता के साथ जिला पंचायत पहुंचीं। उन्होंने जिला पंचायत के निर्वाचन अधिकारी/डीएम रवीश गुप्ता के समक्ष दो सेटों में नाम निर्देशन किया।

उनका प्रस्ताव वार्ड संख्या 21 के डीडीसी अजय कुमार व अनुमोदक वार्ड संख्या 23 के डीडीसी नंदकिशोर रहे। इसके बाद वार्ड संख्या 42 की डीडीसी व सपा प्रत्याशी केशा देवी ने सपा जिलाध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव व पार्टी के लोगों के साथ जिला पंचायत पहुंचकर दो सेट में नामांकन पत्र भरा। उनके प्रस्ताव वार्ड नंबर 43 के डीडीसी लालबहादुर व अनुमोदक वार्ड संख्या 33 की डीडीसी कमलेश रहीं। सपा प्रत्याशी के नामांकन को लेकर गेट पर सपाइयों की भीड़ लगी रही।


प्रमुख रूप से एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व विधायक अनूप संडा, रामचंद्र चौधरी, पार्टी महामंत्री सलाउद्दीन समेत बड़ी संख्या में सपाई मौजूद रहे। वार्ड संख्या 25 की डीडीसी व निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में गहमागहमी के बीच जिला पंचायत में नाम निर्देशन किया। नामांकन के पहले वे पं. राम नरेश त्रिपाठी सभागार पहुंचीं।


सभागार में पार्टी के लोगों के साथ प्रक्रिया पूरी करने के बाद वे भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. आरए वर्मा, जिला प्रभारी शंकर गिरी, चारों विधायक देवमणि द्विवेदी, सूर्यभान सिंह, राजेश गौतम, सीताराम वर्मा, सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संतबक्श सिंह, क्षेत्रीय महामंत्री सुशील त्रिपाठी समेत अन्य पार्टी के लोगों के साथ पैदल जिला पंचायत पहुंचीं। गेट पर मौजूद पुलिस ने भाजपाइयों को रोक लिया।


इसके बाद प्रत्याशी समेत चार लोगों को प्रवेश दिया गया। परिसर में पहुंचकर ऊषा सिंह ने दो सेट में नाम निर्देशन किया। उनके दोनों सेट के अलग-अलग प्रस्ताव व अनुमोदक रहे। एक सेट के प्रस्ताव वार्ड संख्या 14 के डीडीसी अजय कुमार व अनुमोदक बद्री प्रसाद व दूसरे सेट के प्रस्ताव वार्ड संख्या 41 की डीडीसी अनीता और अनुमोदक वार्ड संख्या 20 के उदराज वर्मा रहे।


शाम को नामांकन पत्रों की जांच के दौरान सपा प्रत्याशी केशा देवी का एक सेट पर्चा गलत पाए जाने पर खारिज कर दिया गया। निर्वाचन अधिकारी/डीएम रवीश गुप्ता ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी ऊषा सिंह, निर्दल अर्चना सिंह के दोनों पर्चे व सपा प्रत्याशी केशा देवी का एक पर्चा वैध पाया गया। जांच के बाद तीनों प्रत्याशी मैदान में आ गए हैं। 29 जून को नाम निर्देशन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। नामांकन में डीएम के साथ सहायक निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमाकांत त्रिपाठी भी मौजूद रहे।

शाम तक आवागमन रहा प्रतिबंधित
जिला पंचायत अध्यक्ष के नामांकन की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। कलेक्ट्रेट गेट, मौनी मंदिर व बस स्टेशन के पास बैरिकेडिंग करके आवागमन रोक दिया गया था। बैरिकेडिंग पर तैनात पुलिस कर्मी पैदल वालों को भी प्रवेश नहीं दे रहे थे। वाहनों का आवागमन एकदम प्रतिबंधित कर दिया गया था। इसकी वजह से कुछ कर्मचारियों को भी परेशानी उठानी पड़ी। कुछ लोगों से पुलिस की कहासुनी भी हुई। प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों ने मीडिया कर्मियों को भी जिला पंचायत के गेट पर ही रोक दिया। मीडिया को सरकारी की सूचना उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया। नामांकन दाखिले से लेकर जांच तक मीडिया को कवरेज से दूर रखा गया। इसे लेकर मीडिया कर्मियों में नाराजगी रही। 


नामांकन में उड़ीं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
जिला पंचायत अध्यक्ष के नामांकन में शनिवार को सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ गईं। खासकर भाजपा व सपा प्रत्याशी के नामांकन में भीड़ के बीच मास्ट व दो गज की दूरी गायब हो गई थी। जिम्मेदार लोग भी इससे बेफिक्र हो गए थे। पुलिस व प्रशासन के लोग भी इससे बेखबर रहे। 


जिला पंचायत के आसपास की बंद कराई दुकानें
अध्यक्ष पद के नामांकन को देखते हुए लॉकडाउन के बाद भी कुछ खुलने वाली दुकानों को प्रशासन व पुलिस ने सुबह ही बंद करा दिया। शाम तक जिला पंचायत के आसपास की सभी दुकानें पूरी तरह से बंद रहीं। नामांकन पत्रों की जांच के बाद ही आवागमन संचालित हो सका और कुछ दुकानें खुल सकीं।

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...