अमेठी: प्रवर्तन निदेशालय ने अटैच की गायत्री प्रजापति की करोड़ों की संपत्ति, अमेठी में पांच भूखंड अटैच
ईडी ने जेल में बंद पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की करोड़ों रुपये की संपत्ति अटैच कर ली है। यह कार्रवाई लखनऊ व अमेठी में तहसील प्रशासन के साथ मिलकर की गई है।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रजापति की लखनऊ और अमेठी में करोड़ों की जमीन जब्त कर ली है। लखनऊ के मोहनलालगंज में जहां करोड़ों की कीमत वाली चार बीघा जमीन जब्त की गई है, वहीं अमेठी में उनके कब्जे वाले पांच भूखंडों को अटैच किया गया है। दोनों जिलों में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के अधिकारियों ने तहसील प्रशासन के साथ मिलकर यह कार्रवाई की।
लखनऊ के मोहनलालगंज में ईडी पूर्व खनन मंत्री की बेनामी संपत्तियों की छानबीन कर रही थी। इससे पहले भी मोहनलालगंज में तीन जगहों पर उनकी जमीनें जब्त की जा चुकी हैं। बुधवार को मऊ गांव की जमीनों को जब्त कर वहां ईडी ने अपना बोर्ड लगा दिया।
लखनऊ के बाद अमेठी पहुंची प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने उनके कब्जे वाले पांच भूखंडों को बुधवार को अटैच कर लिया। टीम ने स्थानीय तहसील प्रशासन की मौजूदगी में सभी भूखंडों को कब्जे में लेते हुए अपना बोर्ड लगा दिया है। महमूदपुर के बाद ईडी की टीम हलका लेखपाल के साथ पूर्व मंत्री के पैतृक गांव परसावां पहुंची। यहां टीम ने जमीन पर अपना बोर्ड लगा दिया। सूत्रों का कहना है कि जल्द ही कुछ और जमीन कब्जे में ली जाएगी।
जेल में बंद पूर्व मंत्री: 2012 से 2017 की अखिलेश सरकार में ताकतवर मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति इन दिनों गैंगरेप के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे हैं। उन्हें लखनऊ जिला कारागार में रखा गया है। सरकार के निर्देश पर ईडी जेल में बंद पूर्व मंत्री के संपत्तियों की जांच कर रही है।