Breaking News

Saturday, September 28, 2024
Home / राज्य /

  • 0
  • 353

लखनऊ: बंगला बाजार आरओबी खुला, राजनाथ सिंह ने किया लोकार्पण... अगले माह दो और फ्लाईओवर की सौगात

लखनऊ में बांगला बाजार रेलवे ओवरब्रिज आम जनता के लिए खोल दिया गया। रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने इसका लोकार्पण किया। अगले महीने यानी नए साल में शहीद पथ से एयरपोर्ट और आरएलबी अस्पताल फ्लाईओवर को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।

लखनऊ: बंगला बाजार आरओबी खुला, राजनाथ सिंह ने किया लोकार्पण... अगले माह दो और फ्लाईओवर की सौगात

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बंगला बाजार में बने रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) पर शुक्रवार शाम से ट्रैफिक दौड़ने लगा। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इसका लोकार्पण किया। यह आरओबी खुलने से कानपुर रोड से सीधे बिजनौर, शहीद पथ और एयरपोर्ट की तरफ आना-जाना आसान हो जाएगा। आलमनगर-उतरेटिया बाईपास रेलवे क्रॉसिंग 24 घंटे में कई बार बंद होती है। इससे पुरानी जेल रोड से आने वाले लोगों को शहीद पथ, बीबीएयू, ट्रांसपोर्टनगर, रमाबाई अम्बेडकर मैदान की तरफ जाने के लिए क्रॉसिंग पर लंबा इंतजार करना पड़ता है। इसके साथ यहां दिनभर जाम की स्थिति रहती थी। इस क्रॉसिंग के ऊपर रेलवे ओवरब्रिज बनने से लोगों को इस ट्रैफिक जाम और क्रॉसिंग के इंतजार से मुक्ति मिलेगी।

जिम्मेदारों के मुताबिक, आरओबी बनने का सबसे ज्यादा फायदा शहीद पथ के अंडरपास से होकर बिजनौर होते हुए जुनाबगंज-बनी तक जाने वालों को होगा। इसके साथ शहीद पथ के अंडरपास से होकर दाईं ओर एयरपोर्ट और कानपुर रोड जाने के लिए भी वैकल्पिक रास्ता मिल गया है। आरओबी के लोकार्पण समारोह के दौरान मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर, मेयर संयुक्ता भाटिया, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद, विधायक राजेश्वर सिंह, एमएलसी मुकेश शर्मा, रक्षामंत्री के ओएसडी केपी सिंह, भाजपा महानगर महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी, पुष्कर शुक्ला समेत कई पार्षद भी मौजूद रहे।

फ्लाईओवर निर्माण के प्रमुख बिंदु:

  • बांगला बाजार फ्लाईओवर का निर्माण कार्य 4 महीने पहले हुआ पूरा
  • 1180 मीटर लंबा चार लेन का है आरओबी
  • 121 करोड़ रुपये निर्माण में हुए हैं खर्च
  • फरवरी 2021 में शुरू हुआ था काम
  • मार्च 2023 तक निर्माण पूरा करने का लक्ष्य था
  • नवंबर 2022 में ही सेतु निगम ने बना लिया आरओबी
  • आसान होगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य

जल्द शुरू होगा लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे का निर्माण
सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे का निर्माण भी जल्द शुरू होगा। निर्माण शुरू होने पर कानपुर रोड का ट्रैफिक बंगला बाजार आरओबी की तरफ डायवर्ट किया जा सकेगा। कानपुर रोड से आने वाले वाहन आरओबी से होकर वीआईपी रोड होते हुए पारा, तेलीबाग या कैंट की तरफ जा सकेंगे।

4 फ्लाईओवर जल्द तैयार होंगे

  • शहीदपथ से अमौसी एयरपोर्ट तक फ्लाईओवर का काम लगभग पूरा हो चुका है। सेतु निगम के अफसरों के मुताबिक, एक महीने में यह लोकार्पण के लिए तैयार हो जाएगा।
  • राजाजीपुरम से आरएलबी हॉस्पिटल को जोड़ने वाला फ्लाईओवर भी बनकर लगभग तैयार है। इसे भी एक महीने बाद खोला जा सकता है।
  • आईआईएम रोड से सीतापुर रोड पर भिठौली तिराहे के ऊपर बने रहे फ्लाईओवर का काम भी दो महीने में पूरा होने के आसार हैं।
  • इंजीनियरिंग कालेज से मुंशीपुलिया के बीच खुर्रमनगर चौराहे पर भी फ्लाईओवर का निर्माण हो रहा है। यह फ्लाईओवर शुरू होने से चौराहे पर ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिल सकेगी।

शहर में कई जगह बनेंगे आरओबी
सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि शहर में कई रेलवे क्रॉसिंगों पर ट्रैफिक बाधि होता है। इससे निजात दिलाने के लिए कई जगह आरओबी का प्रस्ताव है। विक्रमादित्य मार्ग पर दिलकुशा रेलवे क्रॉसिंग, गोमतीनगर में मल्हौर और दिलकुशा स्टेशन के बीच भरवारा क्रॉसिंग, अनूपगंज रेल क्रॉसिंग पर आरओबी की मंजूरी मिल गई है। इन जगहों पर जल्द काम शुरू होने की उम्मीद है। वहीं, राजाजीपुरम से पारा रेलवे क्रॉसिंग, केशरीखेड़ा क्रॉसिंग, गोमतीनगर में ग्वारी क्रॉसिंग पर भी आरओबी का प्रस्ताव है। इनके लिए मंजूरी मिलना बाकी है।

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...