अयाेध्या से बाराबंकी लाया गया सीरियल किलर, पुलिस ने नौ घंटे की आरोपी से पूछताछ; कपड़े और मोबाइल किए बरामद
बाराबंकी पुलिस ने बताया कि आरोपी अमरेंद्र की निशानदेही पर उसकी दो पैंट, दो शर्ट, एक लोअर और मोबाइल बरामद किया गया है।
बाराबंकी कीरामसनेहीघाट कोतवाली पुलिस ने चार महिलाओं की हत्या के आरोपी सीरियल किलर को शुक्रवार को अयोध्या जेल से रिमांड कस्टडी में लिया। उसे लेकर रामसनेहीघाट पहुंची पुलिस ने करीब नौ घंटे पूछताछ की। इस दौरान आरोपी ने नदी के किनारे से हत्या के दौरान प्रयोग किए गए कपड़े और घर से मोबाइल बरामद करवाया।
दिसंबर में रामसनेहीघाट क्षेत्र की चार महिलाओं की हत्या के आरोपी असंद्रा थाना क्षेत्र के सड़वाभेलू गांव निवासी अमरेंद्र को अयोध्या जिले की मवई पुलिस ने 24 जनवरी को गिरफ्तार किया था। वह अयोध्या जेल में बंद था। रामसनेहीघाट पुलिस के प्रार्थना पत्र पर अदालत ने अमरेंद्र को शुक्रवार सुबह आठ बजे से शनिवार शाम सात बजे तक के 35 घंटे के रिमांड पर देने का आदेश पारित किया था। शुक्रवार सुबह उसे जेल से 10 बजे से पहले रामसनेहीघाट लाया गया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि किस तरह से वह कमजोर और बुजुर्ग महिलाओं को अपना शिकार बनाता था। वह अयोध्या के मवई से बाराबंकी के अंसद्रा क्षेत्र के गांवों में चक्कर लगाता रहता था। पुलिस उसे लेकर उसके घर सड़वाभेलू गांव पहुंची, जहां घर के अंदर बक्से के नीचे छिपाकर रखा मोबाइल और कुछ कपड़े बरामद किए। इसी दौरान रामसनेहीघाट कल्याणी नदी के किनारे छिपाए गए कपड़े भी बरामद किए गए। बाराबंकी पुलिस ने बताया कि आरोपी अमरेंद्र की निशानदेही पर उसकी दो पैंट, दो शर्ट, एक लोअर और मोबाइल बरामद किया गया है।