अतीक गैंग के करीबी सफदर अली के घर पर बुलडोजर एक्शन शुरू, जमींदोज होगा मकान
उमेश पाल हत्याकांड में शामिल आरोपितों पर बुलडोर कहर बरपा रहा है। बुधवार को खालिद जफर के घर को पीडीए ने ध्वस्त किया था। वहीं आज सफदर अली के मकान पर बुलडोजर की कार्रवाई शुरू हो गई है।
योगी आदित्यनाथ सरकार के माफिया को मिट्टी में मिलाने की सदन में शपथ लेने के बाद प्रयागराज प्रशासन और पीडीए एक्शन मोड में है। आज धूमनगंज थाना क्षेत्र के चकिया इलाके में सफदर अली के मकान को प्रयागराज विकास प्राधिकरण का बुलडोजर जमींदोज करेगा।
सफदर अली को मकान के ध्वतीकरण के संबंध में पीडीए ने नोटिस भी दे दिया है। इसका मकान नक्शा पास कराए बिना ही बनाया गया है। इसी कारण प्रयागराज विकास प्राधिकरण मकान गिरवा रहा है। मकान को ध्वस्त करने से पहले सारा सामान बाहर निकाल लिया गया है। बिजली का कनेक्शन भी काट दिया गया है। बता दें कि पुलिस को सफदर अली का कोई क्रिमिनल रिकार्ड नहीं मिला है। लेकिन जांच में सामने आया है कि उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने के बाद शूटरों ने यहां पर रात गुजारी थी।
तीक अहमद गैंग के करीबी और उमेश पाल हत्याकांड में आरोपित की मदद करने वालों पर योगी आदित्यनाथ सरका का बुलडोजर कहर बनकर टूट रहा है। बुधवार को खालिद जफर के घर को खंडहर बनाने के बाद आज सफदर अली के मकान को ध्वस्त किया जाएगा। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से पहले मौके पर भारी फोर्स तैनात कर दी गई है। जहां पर कार्रवाई होनी है उस रास्ते को पुलिस ने बंद कर दिया है। आरएएफ की टुकड़ी भी तैनात की गई है।