गोंडा: जमीन के विवाद में चचेरे भाई को मारी गोली, हालत गंभीर, आरोपी फरार
शुक्रवार को शुभम बुलेट मोटरसाइकिल से आया और घर के बाहर खड़े मेरे छोटे बेटे सुमित सिंह को गोली मार दी। वह मुझे भी मारना चाहता था लेकिन उसके पास शायद गोली खत्म हो गई थी।
गोंडा जिले में धानेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मुजेहना के मजरा लालीपोखरा में सुबह चचेरे भाई ने सुमित सिंह (17) को गोली मारकर फरार हो गया। जिसे घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। थाना क्षेत्र के मुजेहना के लालीपोखरा गांव में शुभम सिंह व राजन सिंह अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से चचेरे भाई सुमित के घर पहुंचे और उसके ऊपर कई राउंड गोलियां उतार दी।
सुमित सिंह की मां कुसुम सिंह ने बताया कि शुभम सिंह हमारे देवर का पुत्र है जो दिल्ली रहते हैं। सास ने दिल्ली का मकान उन्हें दे दिया था और यहां की कुछ जमीन हमारे नाम वसीयत कर दी थी। मेरे ही पास मेरी सास रहती थी। कुछ दिन पूर्व शुभम गांव आया हुआ था जो घर के पास बने मकान में रह रहा था। शुक्रवार को शुभम बुलेट मोटरसाइकिल से आया और घर के बाहर खड़े मेरे छोटे बेटे सुमित सिंह को गोली मार दी। वह मुझे भी मारना चाहता था लेकिन उसके पास शायद गोली खत्म हो गई थी। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण इकट्ठा होने लगे, जिससे वह अपनी बुलेट मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गया।
घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि भूमि विवाद में सुमित सिंह को पट्टीदार सुभम सिंह और राजन सिंह द्वारा गोली मारे जाने की सूचना प्राप्त हुई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर प्राथमिक उपचार कराया गया, जिसके बाद जिला अस्पताल रेफर करवाया गया है। सुमित के दाहिने हाथ व पेट में गोली लगी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है। मौके पर पुलिस बल लगाया गया है।