कासगंज पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा 15 हजार का इनामी बदमाश, पैर में लगी गोली
आगरा के बरहन थाने से घोषित है इनाम दर्ज हैं पांच मुकदमे। अलीगढ़ के अकराबाद क्षेत्र के हैं दोनों बदमाश। पुलिस ने मुठभेड़ में बदमाशों से तमंचे और कारतूस बरामद किए। एक बदमाश घायल हुआ है जिसका इलाज चल रहा है।
कासगंज में सहावर क्षेत्र में चांड़ी चैकपोस्ट के पास शुक्रवार की रात मुठभेड़ में पुलिस ने 15 हजार के इनामी सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनामी बदमाश के पैर में गोली भी लगी है। उस पर आगरा के बरहन थाने में पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं से उस पर इनाम घोषित है। दोनों अलीगढ़ के अकराबाद क्षेत्र के रहने वाले हैं। उनके पास से चोरी की एक बाइक के साथ दो तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं।
थाना और एसओजी की टीम ने की घेराबंदी
थाना सहावर प्रभारी सिद्धार्थ तोमर को शुक्रवार की रात सूचना मिली कि अलीगढ़ के अकराबाद क्षत्र का शातिर बदमाश रहमान उर्फ डिप्टी अपने एक साथी के साथ क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने बाइक से आ रहा है। थाना प्रभारी ने एसपी को अवगत कराया तो एसओजी प्रभारी अनूप कुमार भारतीय भी अपनी टीम के साथ सहावर पहुंच गए।
जवाबी फायरिंग में एक घायल
एसओजी और थाना पुलिस की टीमों ने कासगंज-सहावर मार्ग पर चांड़ी चैकपोस्ट के पास घेराबंदी कर ली। देररात पुलिस को एक बाइक आती दिखाई दी। रोकने का इशारा करने पर उस पर सवार दो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाब में फायरिंग की तो एक बदमाश के गोली लग गई और बाइक पलट गई। जिसके गोली लगी वह तो सड़क पर गिर गया, मगर दूसरा भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया।
बदमाश से मिली चोरी की बाइक
पुलिस पूछताछ में पकड़े बदमाश ने अपना नाम फखरुद्दीन निवासी अकराबाद, अलीगढ़ बताया। तलाशी में उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा, एक कारतूस व एक खोखा बरामद हुआ। पुलिस ने घायल बदमाश के पास जाकर देखा तो उसके दाहिने पैर में गोली लगी थी। उसने अपना नाम रहमान उर्फ डिप्टी निवासी अकराबाद, अलीगढ़ बताया। उसके पास से भी एक तमंचा व तीन कारतूस के खोखे बरामद हुए। उसके पास पड़ी बाइक पर नंबर स्पष्ट नहीं था, उसे बदमाश ने चोरी की बताया। पुलिस ने उसे इलाज के लिए सीएचसी भेज दिया।
15 हजार रुपये का इनाम था घोषित
एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि रहमान उर्फ डिप्टी के खिलाफ आगरा के बरहन थाने में हत्या के प्रयास, चोरी, लूट आदि के पांच मुकदमे दर्ज हैं। वहीं से उस पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित है। फखरूद्दीन पर अलीगढ़ के खैर और गभाना थाने में मुकदमे दर्ज हैं।