लखनऊ में एक पार्क, ऐसा जहां मिलेंगे 100 प्रजाति के आम, नगर निगम की योजना के बारे में जानिए
लखनऊ नगर निगम ने एक ऐसे पार्क को विकसित करने की योजना बनाई है, जहां पर 100 प्रजाति के आम पाए जाएंगे। नगर निगम की ओर से कल्ली पश्चिम में 24 करोड़ रुपये की लागत से पांच हेक्टेयर में मैंगो पार्क विकसित किए जाने की तैयारी है। यहां मियावाकी पद्धति से भी पौधे लगवाए जाएंगे। दिसंबर तक पार्क तैयार करने का लक्ष्य है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मैंगो पार्क के प्रस्ताव पर नगर निगम की ओर से गंभीरता से विचार शुरू कर दिया गया है। रायबरेली रोड स्थित कल्ली पश्चिम गांव में नगर निगम अपनी खाली पड़ी जमीन पर आधुनिक मैंगो पार्क बनवाएगा। पांच हेक्टेयर में बनने वाले पार्क में देशभर में मिलने वाले आमों की प्रजातियों के पौधे लगेंगे। इसके साथ ही मैंगो हाट व म्यूजियम भी बनेगा। शासन ने निर्माण की मंजूरी देते हुए 13 मार्च को 24 करोड़ का बजट भी आवंटित कर दिया है। पार्क के एक हिस्से में मियावाकी पद्धति से पौधे भी लगाए जाएंगे। पार्क को दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। उद्यान विभाग के अधिकारियों के अनुसार एंट्री गेट भी खास होगा। टिकट का शुल्क बीस से तीस रुपये के बीच हो सकता है।
पार्क में आमों पर आधारित हाईटेक म्यूजियम भी बनेगा। सूत्रों के अनुसार पार्क में सौ से अधिक प्रजाति के आमों के पौधे लगवाए जाएंगे। इसके लिए जरूरत के अनुसार संबंधित जगह से मिट्टी भी मंगवाई जाएगी। योजना के तहत आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, बिहार, बंगाल सहित अन्य जगह होने वाले आमों के पौधे लगेंगे। वहीं, पार्क में मियावाकी पद्धति के तहत आम, अमरूद, आंवला, जामुन, मौलश्री,शीशम, अशोक, गुड़हल, किन्नो, पीपल, गूलर, करंज, बहेड़ा, नींबू, करौंदा आदि 20 प्रजातियों के 1260 पौधे भी लगवाए जाएंगे।
लाइटिंग और म्यूजिकल फाउंटेन
पार्क में पाथवे के बीच में एक तालाब भी बनेगा और लाइटिंग होगी। इसके साथ ही म्यूजिक फाउंटेन का निर्माण भी होगा। योजना के जुड़े अधिकारियों के अनुसार जल्द ही टेंडर जारी किया जाएगा। पार्क में सौ से अधिक गाड़ियों की पार्किंग भी होगी। इसके लिए भूमिगत पार्किंग बनवाई जाएगी। इससे लोगों को अपनी गाड़ियों को आसानी से पार्क करने की सुविधा मिलेगी।