MLA अब्बास अंसारी से जेल में मिलने गई पत्नी निखत को Chitrakoot पुलिस ने किया गिरफ्तार, इस मामले में दर्ज हुई FIR
रिपोर्ट्स के मुताबिक, निखत अंसारी शुक्रवार को बंदी मुलाकाती रजिस्टर में नाम दर्ज कराए बिना अब्बास अंसारी से मिलने जेल पहुंची थी।
बांदा जिले जेल में बंद बाहुबली नेता और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की बहू और विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। दरअसल, विधायक अब्बास अंसारी चित्रकूट जिले के रगौली जिले जेल में बंद है और उनकी पत्नी निखत अंसारी उनसे मुलाकात करने के लिए जेल पहुंची थी। इसी दौरान उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ऐसा बताया जा रहा है कि बंदी मुलाकाती रजिस्टर में नाम दर्ज कराए बिना निखत अंसारी पति अब्बास से मिलने जेल पहुंची थीं।
इस दौरान निखत अंसारी के प्रतिबंधित सामान लेकर पहुंची थी। जब पुलिस ने अचानक निखत की तलाशी ली तो उनके पास से एक मोबाइल फोन और खाने का सामान भी बरामद हुआ। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, विधायक अब्बास अंसारी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जिला जेल रगौली में लगभग दो माह से बंद हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, निखत अंसारी शुक्रवार को बंदी मुलाकाती रजिस्टर में नाम दर्ज कराए बिना अब्बास अंसारी से मिलने जेल पहुंची थी।
इस दौरान डीएम अभिषेक आनंद व पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला द्वारा जिला जेल में छापेमारी की गई। जिसमें अब्बास से मिलने आईं निखत की तलाशी में मोबाइल समेत कुछ आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस तलाशी के दौरान निखत ने पुलिस टीम को देख लेने और परिणाम भुगतने की धमकी भी दी। इस मामले में जेल प्रशासन की तरफ से मुकदमा दर्ज करवाया गया है। वहीं, निखत अंसारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
जेल प्रशासन की लापरवाही को लेकर भी जांच के आदेश दिए गए हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि रोजाना 11:00 बजे निखत जेल में अब्बास अंसारी से मुलाकात करने जाती थी। आरोप है कि जेल अफसरों और कर्मचारियों ने तमाम तरह की मदद और आराम अब्बास अंसारी को मुहैया कराया हुआ था। डीजी जेल आनंद कुमार ने बताया कि इस मामले में सख्त विधिक कार्रवाई की जाएगी।