शाहजहांपुर में अनुसूचित जाति के परिवार को जलती लकड़ी से पीटा, वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस
यूपी के शाहजहांपुर में अनुसूचित जाति के परिवार को जलती लकड़ी से पीटने का वीडियो शनिवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। मामले में FIR दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।
अनुसूचित जाति के एक परिवार का कुछ दिन पूर्व पड़ोसियों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। शनिवार को एक इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित किया गया हैं, जिसमे दूसरे पक्ष के लोग जलती हुई लकड़ी से युवक की बेरहमी से युवक की दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई कर रहे हैं।
चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की FIR
इस प्रकरण में दोनों पक्षों से पहले से ही प्राथमिकी पंजीकृत है। शहर के चौक कोतवाली क्षेत्र के वाजिदखेल मुहल्ला निवासी अनुसूचित जाति के अनुज कुमार का पड़ोसी रविपाल व उसके स्वजन से 26 दिसंबर को विवाद हो गया था। अनुज ने बताया कि वह दुकान पर जब सामान लेने के लिए घर से निकला तो रवि व उसके स्वजन ने मारपीट की थी।
वीडियो में जलती लकड़ी से पीटते हुए युवक आया नजर
इस मामले में 28 दिसंबर को अनुज की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी पंजीकृत कराई गई थी। शनिवार को घटना के दौरान का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर किसी ने प्रसारित कर दिया। जिसमे जलती हुई लकड़ी से अनुज व उसके स्वजन की पिटाई की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी। प्राथमिकी भी दोनों पक्षों से पंजीकृत की जा चुकी है। वीडियो की जांच कराई जाएगी।