बाराबंकी: एटीएम लूटने की नाकाम कोशिश, डीएम-एसपी कार्यालय और कचेहरी के बीच की वारदात
बदमाश एटीएम को गैस कटर से काट रहे थे। हालांकि चोर एटीएम को पूरी तरह से काट नहीं पाये और मौके से भाग निकले।
बाराबंकी में चोरों के हौसले एकदम बुलंद हैं। चोरों ने यहां देर रात पीएनबी बैंक के एक एटीएम को निशाना बनाया। बदमाश एटीएम को गैस कटर से काट रहे थे। हालांकि चोर एटीएम को पूरी तरह से काट नहीं पाये और मौके से भाग निकले।
हैरानी की बात यह है कि चोरों ने जिस एटीएम को निशाना बनाया है। वह डीएम-एसपी कार्यालय और कचहरी के बीचो-बीच में स्थित है। बताया जा रहा है कि एटीएम में बैंक की तरफ से कोई गार्ड भी तैनात नहीं था। वहीं इस घटना से पुलिस गश्त पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
यह पूरी घटना बाराबंकी में नगर कोटवाली क्षेत्र के कचहरी रोड की है। जहां कुछ नकाबपोश चोर गैस कटर लेकर एटीएम के अंदर घुसे। चोर कैश निकालने के लिये एटीएम को काटने लगे। देर रात एटीएम को काटने की कोशिश कर रहे चोरों ने काफी मशक्कत की। लेकिन जब एटीएम नहीं कटा और समय ज्यादा हो गया, तो सभी चोर मौके पर गैस कटर छोड़कर भाग निकले।
वहीं जानकारी मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची और सारे सबूत जुटाये। पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक घटना देर रात की है। एटीएम पर कोई गार्ड भी तेनात नहीं है। चोरों ने एटीएम को काटने की कोशिश की है, लेकिन वह काट नहीं पाये और गैस कटर को मौके पर छोड़कर फरार हो गये।