अतीक अहमद के खिलाफ जारी है बुलडोजर ऐक्शन, लगातार चौथे दिन गुर्गों के ठिकानों को मिट्टी में मिलाया जाएगा
जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के करीबियों और गुर्गों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ ऐक्शन जारी है। उमेश पाल मर्डर केस के बाद चल रहा बाबा का बुलडोजर आज फिर से गरजेगा। प्रयागराज में माफिया के करीबियों के घर गिराए जा रहे हैं।
उमेश पाल की सरेआम हत्या के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने सख्त रवैया अपना लिया है। भरे सदन में 'मिट्टी में मिला देंगे' की हुंकार भरने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर गरज रहा है। आज शनिवार को लगातार चौथे दिन भी प्रशासन का बुलडोजर अतीक अहमद (Atique Ahmed) के करीबियों पर चलेगा। माफिया अतीक के खास गुर्गे के घर को ध्वस्त किए जाने की कार्रवाई पुलिस बल की मौजूदगी में की जाएगी।
प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के बाद शुरू हुए ऐक्शन के तहत पहले दिन जफर अहमद खान, दूसरे दिन सफदर अली, तीसरे दिन मसकुद्दीन के आलीशान घरों को बुलडोजर से गिरा डाला गया। आज फिर से बुलडोजर का ऐक्शन चलेगा। बमबाज गुड्डू मुस्लिम और शूटर मोहम्मद गुलाम भी प्रशासन और पुलिस की फेहरिस्त में शामिल हैं। दोनों आरोपी सीसीटीवी में वारदात को अंजाम देते हुए कैद हुए थे।
प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने 1 मार्च को चकिया के कसारी मसारी स्थित जफर अहमद के मकान को जमीदोंज किया गया था। बताया गया कि इसमें बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और उनके बेटे रहा करते थे। सितंबर 2020 को अतीक अहमद के चकिया स्थित पुश्तैनी हवेलीनुमा मकान ध्वस्त कर दिया गया था, तभी से परिवार इस मकान में रह रहा था।
अगले दिन 2 मार्च को राजरूपपुर 60 फीट रोड पर जॉनसेनगंज स्थित गनहाउस के मालिक सैयद सफदर अली के घर को अवैध करार देते हुए बुलडोजर लगाकर ध्वस्त कर दिया गया। इसकी अनुमानित कीमत 2 करोड़ रुपये की रही। सैयद सफदर अली पर पुलिस ने आरोप लगाया है कि वह अतीक अहमद की गैंग को हथियार और कारतूस मुहैया करवाते थे।
तीसरे दिन शुक्रवार 3 मार्च को पूरा मुफ़्ती थाना क्षेत्र के अहमदपुर असरौली में पूर्व प्रधान मासूकउद्दीन के आलीशान मकान को बुलडोजर से घेरकर धराशायी कर दिया गया। मौके पर मासूकउद्दीन की बेटी तौकीर फातिमा ने यह दावा किया कि यह मकान उनका है। लेकिन पीडीए ने नक्शा पास नहीं होने पर जमीदोंज कर दिया।