कानपूर: युवक की मौत और कार्रवाई न होने नाराज परिजनों का हंगामा, हाईवे पर शव रख लगाया जाम...थाना घेरा
परिजनों ने सोमवार को समय 11:30 बजे धर्मेंद्र का शव लेकर रनियां थाने के बाहर रखकर जाम लगा दिया। रनियां ने जाम खुलवाने का प्रयास किया था, लेकिन असफल रही। मौके पर पहुंचे सीओ अरुण कुमार ने परिजनो को शांत कराया।
कानपुर देहात में अगवा कर फैक्टरी कर्मी को बुरी तरह पिटाई करने के बाद हमलावर कानपुर के नौबस्ता हाईवे पर एक मजदूर को 25 जून को फेंक गए थे। घायल का हैलट अस्पताल में इलाज चल रहा था। रविवार को मजदूर की मौत हो गई। पुलिस कार्रवाई न होने से नाराज परिजनों ने रनिया थाने के बाहर हाईवे पर शव रख जाम लगा दिया।
इसके बाद कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घेराव कर दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस बल मौजूद है। गजनेर निवासी धर्मेंद्र कुमार (35) कानपुर के दादानगर स्थित एक फैक्टरी में मजदूरी करता था। 25 जून को वह काम करके अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह रायपुर पहुंचा,कुछ लोगों ने उसका अपराहण कर लिया था।
इसके बाद उसके साथ मारपीट की थी। नौबस्ता में हाईवे पर फेक कर चले गए थे। परिजनों ने उसे कानपुर के हैलट अस्पताल ले गए, तब से उसका इलाज चल रहा था। इस बीच घटना में कार्रवाई को लेकर परिजन पुलिस के कानपुर नगर से देहात तक चक्कर लगाते रहे। इस बीच रविवार को धर्मेंद्र की मौत हो गई।
मृतक के भाई ने दर्ज कराया है मुकदमा
परिजनों ने सोमवार को समय 11: 30 बजे धर्मेंद्र का शव लेकर रनियां थाने के बाहर रखकर जाम लगा दिया। रनियां ने जाम खुलवाने का प्रयास किया था, लेकिन असफल रही। मौके पर पहुंचे सीओ अरुण कुमार ने परिजनो को शांत कराया। एक घंटे के बाद जाम खुल सका। अकबरपुर से कानपुर लेन पर जाम की स्थित बनी रही। मृतक के भाई नरेंद्र सिंह ने आरोपी गजनेर निवासी राजेश, नन्हे पाल, मनोज, अजय, अजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।