Breaking News

Sunday, September 29, 2024
Home / राज्य /

  • 0
  • 304

चर्चा में UP की ब्यूरोक्रेसी... फिर वो ट्रैक्टर पर सवार कमिश्नर हों या ‘जोमैटो’ वाले DM, बाढ़ में 'करवा' पहुंचाता BDO या पानी से जूता बचाता थानेदार

UP में पिछले दिनों चार-पांच मामले ऐसे आए हैं, जिसने अधिकारियों की स्थिति पर बहस तेज कर दी है। बहस इस लिहाज से कि आज के समय में किस प्रकार के अधिकारियों की जरूरत समाज को है?

चर्चा में UP की ब्यूरोक्रेसी... फिर वो ट्रैक्टर पर सवार कमिश्नर हों या ‘जोमैटो’ वाले DM, बाढ़ में 'करवा' पहुंचाता BDO या पानी से जूता बचाता थानेदार

उत्तर प्रदेश में इन दिनों अधिकारियों की सहृदयता और जनता के प्रति उनके समर्पण की तुलना अधिकारियों के रुखे रवैये के कारण हो रही है। एक तरफ ऐसे अधिकारी हैं जो बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों के घरों तक राशन पहुंचाने को जोमैटो सर्विस से जोड़ रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ ऐसी भी अधिकारी हैं, जो नाव और ट्रैक्टर से बाढ़ प्रभावित लोगों तक पहुंच रही हैं। कुछ ऐसे अधिकारी हैं, जिनके कार्यों के खिलाफ बोलते-बोलते सांसद की आवाज भर्राने लग रही है। तो जूता बचाते पुलिस अधिकारी के खिलाफ सांसद को कड़ा तेवर दिखाना पड़ता है। यूपी में ऐसा बीडीओ भी है, जो बाढ़ से प्रभावित इलाकों में महिलाओं के लिए करवा लेकर पहुंचता है, ताकि वे करवा चौथ का त्योहार भली प्रकार से मना पाएं। अगर अधिकारी प्रेरणा लेकर ही आगे बढ़ना चाहते हैं, तो विकल्प सामने उपलब्ध है। तय उन्हें करना है कि वे किस विकल्प को चुनना चाहेंगे। आप ही तय कीजिए, अधिकारी कैसे होने चाहिए।

रोशन जैकब से सीख लें अधिकारी
लखनऊ कमिश्नर रोशन जैकब से अधिकारी सीख ले सकते हैं, खासकर आईएएस। एक आईएएस की प्राथमिक जिम्मेदारी जनता के प्रति नीतियों को बनाने और उस पर काम करने की होती है। ट्रैक्टर पर बैठी लखनऊ कमिश्नर को देखिए। ये भी लखीमपुर खीरी में पहुंचकर बाढ़ की समीक्षा कर वापस लौट सकती थीं। लेकिन, वे ट्रैक्टर पर बैठीं। मोटरबोट पर चढ़ीं। बाढ़ प्रभावित इलाकों तक पहुंचीं और लोगों का दुख-दर्द जाना। उसे दूर करने के आदेश दिए। इस प्रकार के कार्य कर अन्य अधिकारी भी लोकप्रिय हो सकते हैं।


जोमैटो सर्विस की बात करते डीएम साहब
अंबेडकरनगर में बाढ़ पीड़िता घर में खाना न मिल पाने की शिकायत लेकर पहुंची थी। घाघरा नदी का पानी के साथ-साथ प्रशासन के रवैये ने भी पीड़िता को खासा प्रभावित किया। बाढ़ग्रस्त इलाके का दौरा करने पहुंचे डीएम सैमुअल पॉल ने बाढ़ पीड़ितों से कहा कि हम कोई जोमैटो सर्विस नहीं चला रहे है, जो घर-घर खाना पहुंचाएंगे। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अब डीएम कह रहे हैं कि मेरी बात को गलत ढंग से प्रचारित किया गया है। डीएम ने कहा था कि बाढ़ चौकियों पर रुकने की व्यवस्था है, क्लोरीन टेबलेट दे देंगे। किसी को कोई समस्या नहीं आएगी। कोई बीमार होगा तो डाक्टर आकर देख लेगा। इसलिए बाढ़ चौकी स्थापित होता है। बाढ़ चौकी का क्या परपस है, आप लोग घर पर रहेंगे तो हम लोग घर पर पहुंचवायेंगे खाना। जोमैटो सर्विस थोड़ी चला रहे हम लोग। जोमैटो थोड़ी चला रही है सरकार।


अधिकारी का रुतबा या फिर जनता के प्रति बेरुखी
सीतापुर जिले में सड़क पर गुजरता अधिकारियों का काफिला देखिए और देखिए पलटा हुआ ई-रिक्शा। यह अधिकारी के पावर का एक नमूना आपको दिख जाएगा। जिले के शीर्ष अधिकारियों का काफिला सड़क से गुजर रहा था। टूटी सड़क पर ई-रिक्शे को किनारे लगना था। गड्ढ़े में फंसी और पलट गई। अधिकारी इसमें सवार यात्रियों की चीख सुनते रहे। लोग दौड़े, लेकिन जनता के सेवकों तक जनता का दर्द नहीं पहुंच पाया।


जब पुलिस से भिड़ गए सांसद जगदंबिका पाल
डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल पिछले दिनों बाढ़ प्रभावित सिद्धार्थनगर जिले के बिजौरा इलाके में पहुंचे थे। सांसद के दौरे को देखते हुए पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारी जूता भींगने के डर से ट्रैक्टर पर सवार रहे। सांसद पानी में उतर कर लोगों के साथ बातचीत कर रहे थे। उनकी स्थिति का हालचाल ले रहे थे। लोगों ने नाव नहीं मिलने की शिकायत की। पुलिस अधिकारी से इस संबंध में जब सांसद पूछने लगे तो वे ट्रैक्टर पर बैठे-बैठे जवाब दे रहे थे। इसको लेकर सांसद गरम हो गए। पुलिस अधिकारी ने जूता भींगने की बात कही तो सांसद ने जूता उतार कर नीचे आने को कहा। इसके बाद अधिकारी ने मामले में एसडीओ से बात करने की बात कही।


​जब बीडीओ करवा लेकर पहुंचे बाढ़ प्रभावित गांव​
बहराइच जिले की चार तहसील इन दिनों बाढ़ की चपेट में हैं। पानी घटने लगा है, लेकिन बाढ़ पीड़ितों की मुश्किलें घटने का नाम नहीं ले रही हैं। पिछले दिनों फखरपुर ब्लॉक के मंझरा तौकली गांव में बीडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह राहत बांटने गए तो महिलाओं ने करवा चौथ को लेकर घर में कोई सामग्री नहीं होने की बात कही। यहा बात उन्हें कचोटने लगी। घर गए तो मां को यह बात बताई। मां ने अपनी तरफ से मदद करने को कहा। गांव के प्रधान से बात की। 51 महिलाओं की लिस्ट बनाई और उनके लिए करवा तैयार कर गांव भेजवाया। खुद बीडीओ बहनों को करवा पहुंचाने गए। इसमें साड़ी, चूड़ी, बिंदी, सिंदूर के साथ-साथ चूड़ा, फल, मिठाई, पूजन सामग्री और दीपक आदि था। इसे एक डलिया में पैक कर पहुंचाया गया।


Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...