Breaking News

Saturday, September 21, 2024
Home / देश / विदेश /

  • 0
  • 170

पैरा कमांडो शुभम का पार्थ‍िव शरीर कुछ देर में पहुंचेगा, अंत‍िम दर्शनों को उमड़ी भीड़, गार्ड आफ आनर के बाद अंत‍िम संस्‍कार

जम्मू कश्मीर के राजौरी में हुए आतंकी हमले में मुठभेड़ के दौरान देश की आन बान के ल‍िए बल‍िदान हुए पैरा कमांडो शुभम गुप्ता का पार्थ‍िव शरीर आज आगरा उनके आवास पहुंचेगा। शुभम का पार्थ‍िव शरीर आगरा पहुंचने से पहले ही सैकड़ों की संख्‍या में लोगों का उनके अंत‍िम दर्शन के ल‍िए भीड़ उमड़ना शुरु हो गया है।

पैरा कमांडो शुभम का पार्थ‍िव शरीर कुछ देर में पहुंचेगा, अंत‍िम दर्शनों को उमड़ी भीड़, गार्ड आफ आनर के बाद अंत‍िम संस्‍कार

राजौरी में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान बलिदान आगरा के लाल कैप्टन शुभम गुप्ता का पार्थिव शरीर कुछ देर में उनके पैतृक आवास ताजगंज के प्रतीक एन्क्लेव पहुंचेगा। शहीद के अंतिम दर्शन के लिए सैकड़ों लोग प्रतीक एन्क्लेव और पैतृक गांव कुआं खेड़ा पर उमड़ रहे हैं। अंतिम संस्कार स्थल पर सेना के लोग भी भी पहुंच गए हैं।

अंतिम दर्शन को उमड़ने वाली लोगों की भीड़ को देखते हुए व्यवस्थाओं के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस तैनात की गई है। कैप्टन शुभम गुप्ता का पार्थिव शरीर शुक्रवार दोपहर 12:00 बजे के बाद आगरा पहुंचेगा। विशेष विमान से शव को खेरिया एयरपोर्ट लाया जाएगा। एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से ताज नगरी स्थित प्रतीक एनक्लेव पहुंचेगा। जहां लोगों के दर्शन के लिए पार्थिव शरीर को रखा जाएगा।


शुभम का अंतिम संस्कार कुआं खेड़ा गांव में होगा। ग्राम समाज की भूमि पर एक बीघा में शहीद स्मारक बनेगा। ताज नगरी स्थित शुभम के आवास पर शुक्रवार सुबह से ही लोगों की भीड़ जुट रही है। एयर फोर्स और सेना के अधिकारी भी लगातार पहुंच रहे हैं। कैप्टन शुभम के स्वजन और प्रशासन के अधिकारी उनकी यूनिट के संपर्क में हैं।

गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने 50 लाख रुपये के साथ एक स्वजन को नौकरी, शुभम के नाम पर सड़क की भी घोषणा की। बुधवार शाम राजौरी जम्मू में आतंकियों से मुठभेड़ में जिला शासकीय अधिवक्ता बसंत गुप्ता के बेटे शुभम बलिदान हो गए थे।

शुभम का पार्थिव शरीर शुक्रवार सुबह खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेगा। एयरपोर्ट से प्रतीक एंक्लेव ताजनगरी स्थित घर लाया जाएगा। लोगों के दर्शन के लिए पार्थिव शरीर को रखा जाएगा और कुआंखेड़ा में अंतिम संस्कार होगा। जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी बसंत गुप्ता के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा शुभम सेना में कैप्टन और छोटा ऋषभ है। शुभम वर्ष 2015 में सेना में भर्ती हुए थे। वर्ष 2018 में उन्हें कमीशन मिला था।


9 पैरा विशेष बल में आने के बाद पहली पोस्टिंग ऊधमपुर में हुई थी। बुधवार को राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में शुभम गुप्ता बलिदान हो गए। जैसे ही इसकी जानकारी लोगों को हुई। प्रतीक एंक्लेव स्थित घर पर लोगों का जुटना शुरू हो गया। गुरुवार सुबह से ही लोग पहुंचने लगे। इसमें पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भी शामिल रहे। दुख की घड़ी में हर किसी ने स्वजन को सहारा दिया।

कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि पहुंचे। पहले गुरुवार शाम तक पार्थिव शरीर आने की बात कही गई लेकिन मेजर प्रीत ने स्वजन से मुलाकात की। मेयर ने कहा कि शुक्रवार सुबह तक शुभम का पार्थिव शरीर खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेगा। पिता बसंत ने बताया कि 25 नवंबर को शुभम छुट्टी लेकर घर आने वाले थे लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था। उधर, पैतृक गांव कुआंखेड़ा में शुभम का अंतिम संस्कार होगा। वहीं पर स्मारक भी बनेगा। इसके लिए तहसील प्रशासन ने भूमि चिन्हित कर ली।

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...