आगरा: बीजेपी नेता समेत पांच लोगों पर गैंगरेप का आरोप, पीड़िता को अगवा कर की शादी
आगरा के थाना बरहन में एक युवती के साथ गैंगरेप का केस दर्ज किया गया है। इस मामले में बीजेपी नेता समेत पांच लोगों को नामजद किया गया है। पीड़िता के पिता ने एसएसपी से इस संबंध में शिकायत की थी। पुलिस मामले में साक्ष्य जुटा रही है।
उत्तर प्रदेश आगरा के थाना बरहन में एक युवती के साथ गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता के पिता ने बीजेपी नेता समेत पांच लोगों पर आरोप है कि उन्होंने बेटी का अपहरण किया और फिर उसके साथ गैंगरेप किया। थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसमें पांच नामजद और 12 अज्ञात को शामिल है। बीजेपी नेता आईटी सेल का जिला प्रभारी बताया जा रहा है।
बरहन थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली युवती अपने घर से एत्मादपुर स्थित कॉलेज जाने के लिए निकली थी। आरोप है कि रास्ते में बीजेपी नेता भोला सिंह मिला और उसने उसे गांव छोड़ने के लिए अपनी गाड़ी में बैठा लिया। वह पीड़िता को गाजियाबाद ले गया। जहां उसके साथ भोला सिंह और उसके साथियों ने गैंगरेप किया। पीड़िता के पिता का कहना है कि शिकायत करने के बाद भी उसकी सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद वह एसएसपी से मिले। एसएसपी के आदेश के बाद थाना बरहन में मुकदमा पंजीकृत करवाया गया है। थाना प्रभारी शेर सिंह का कहना है कि इस प्रकरण में साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
गाड़ी में अगवा करके ले गए आरोपी
पीड़िता के पिता ने एसएसपी को बताया 29 मई को उसकी बेटी एत्मादपुर कॉलेज गई थी। इसके बाद वह घर नहीं लौटी। तलाश करने के बाद पता चला कि उसकी बेटी को बीजेपी नेता भोला सिंह निवासी गढ़ी बाजरा अगवा करके ले गया था। भोला गाड़ी में तीन चार लोग और भी बैठे थे। इसकी सूचना पुलिस को दी थी। एक जून को उनकी पुत्री सादाबाद के समीप गांव सरोट में बदहवास हाल में मिली, उसने बताया कॉलेज के बाहर भोला सिंह मिला था। गांव लेकर जाने की बात कहकर गाड़ी में बैठा लिया। गाड़ी में ही उसे कुछ सुंघाकर बेहोश कर दिया गया। इसके बाद उसे गाजियाबाद ले गए, जहां गैंगरेप किया गया। विरोध पर उसकी पिटाई भी की गई।
आर्य समाज मंदिर में कर ली शादी
पीड़िता को आरोपी बीजेपी नेता कई महीनों से परेशान कर रहा था। पीड़िता की शादी भी तय हो गई थी, लेकिन बीजेपी नेता उसकी शादी नहीं होने दे रहा था। पीड़िता के पिता ने बताया कि उसकी बेटी को अगवा करने के बाद 30 मई को आर्य समाज मंदिर में जबरन शादी कर ली। विरोध करने पर उसने खुद के बीजेपी नेता होने की धौंस दी गई।
थाना प्रभारी शेर सिंह ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर भोला सिंह, उसके भाई नीरज, चेतन, पिता थान सिंह, मां गोला देवी निवासी गढ़ी बाजरा, डॉ. दिनेश सिंह निवासी उस्मानपुर, खंदौली और 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।