आगरा: आंबेडकर अनुयायी उतरे सड़कों पर, बोले बिजली घर मेट्रो स्टेशन हो बाबा साहब के नाम पर
आंबेडकर अनुयायियों ने मार्च कर कलक्ट्रेट में किया प्रदर्शन। लंबे समय से उठा रहे हैं मेट्रो स्टेशन के नामकरण की मांग। हाथाें में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर आगरा की सड़कों पर उतरे हैं अनुयायी।
बिजलीघर चौराहा पर बनने वाले मेट्रो स्टेशन का नामकर डा. भीमराव आंबेडकर के नाम पर करने को आंबेडकर अनुयायी लंबे समय से आवाज उठा रहे हैं। मंत्रियों और विधायकों को ज्ञापन सौंपे हैं, लेकिन शासन ने कोई ध्यान नहीं दिया। सोमवार को आंबेडकर अनुयायी एकता मंच के ने रावली महादेव मंदिर से कलक्ट्रेट तक मार्च किया। उन्होंने ऐलान किया कि अगर डा. भीमराव आंबेडकर के नाम पर बिजलीघर मेट्रो स्टेशन का नामकरण नहीं किया गया तो वह समाज के मंत्रियों व विधायकों का बहिष्कार करेंगे।
आंबेडकर अनुयायियों ने हाथों में स्लोगन लिखी हुई तख्तियां थाम रखी थीं। इन पर लिखा था कि हम आंबेडकरवादी हैं, संघर्षों के आदी हैं, बाबा साहेब के सम्मान में अपना फर्ज निभाना है। कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर उन्होंने प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष आशीष प्रिंस ने कहा कि हम लंबे समय से ज्ञापन दे रहे हैं, लेकिन शासन-प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है। शासन में बैठे समाज के नेता सिर्फ रबर स्टैंप बने हुए हैं। वह बाबा साहेब के सम्मान को भी नहीं बचा पा रहे हैं। ऐसे नेताओं को समाज जल्दी ही बाहर का रास्ता दिखाने का काम करेगा। राज नारायण, एसबी दिनकर, राकेश राज, बच्चू सिंह, राजेश छत्रपति, सुनील सागर, राजकुमार नेता, सुनील बीकानेरी, शेखर सुमन, कंचन भारती, शारदा देवी, लता कुमारी, राहुल वरुण, सत्थो देवी, विमला देवी, पुष्कर कर्दम, छात्रपति शिवाजी, जतिन निगम, अजय कर्दम, मंजीत खेनवार, मुकेश कुमार, नरेंद्र कुमार, मदन मोहन, ओम प्रकाश, शिवराम, करण, विकास सिंह आदि मौजूद रहे।