अलीगढ़ में निजी अस्पतालों पर बड़ी कार्रवाई, सिटी मजिस्ट्रेट ने सील किए छह अस्पताल
अलीगढ़ में निजी अस्पतालों व क्लीनिकों पर सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की जिसके चलते क्लीनिक संचालकों में हडकंप मच गया। इस कार्रवाई में छह अस्पतालों पर ताला जड़ कर सील किया गया।
अलीगढ़ में संचालित निजी अस्पतालों व क्लीनिकों पर सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान क्लीनिक संचालकों में हडकंप मच गया। जिसके चलते बंद मिले अस्पतालों को टीम ने ताला लगाकर सील करने की कार्रवाई की गई है।
अलीगढ़ के कस्बा छर्रा में सीएचसी के निकट कई निजी अस्पताल संचालित हैं। बीते माह कस्बा के एक निजी अस्पताल में प्रसूता की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। प्रसूता के स्वजन द्वारा इलाज की समुचित व्यवस्था न होने व स्टाफ द्वारा लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर अधिकारियों से शिकायत भी गई थी।
बाद में स्थानीय लोगों द्वारा इसकी शिकायत शासन तक की गई। जिसके क्रम में मंगलवार को शासन के निर्देशानुसार सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप वर्मा व एसीएमओ रोहित गोयल ने कस्बा में निजी क्लीनिकों के खिलाफ कार्रवई की है।
जिसमें टीम को कस्बा के अलीगढ़ रोड स्थित न्यू जीवन हास्पीटल, कुंज हास्पीटल, जीवन प्रकाश हास्पीटल, कासगंज रोड स्थित कृष्णा हास्पीटल, सिनेमा रोड के पीछे अकील नर्सिंग होम, सांकरा रोड पर भमोरी मोड स्थित पुष्प वर्धन हास्पीटल बंद पडे मिले। तो सिटी मजिस्ट्रेट ने सभी हास्पीटलों पर ताला जड़ कर सील करा दिया गया है।
वहीं कस्बा के सांकरा रोड पर प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र का भी निरीक्षण किया। तथा संचालक को मरीजों का इलाज न करने की कड़ी चेतावनी दी है।
सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप वर्मा ने बताया है कि शासन के दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई की गई है। बिना रजिस्ट्रेशन व मानकों के बिना कोई भी क्लीनिक संचालित नहीं किया जाएगा।
इस मौके पर कार्रवाई के दौरान तहसीलदार उदयवीर सिंह, छर्रा सीएचसी के डा. अमरेंद्र यादव, अमीन प्रमोद भारती, राजन सिंह, महेंद्र सिंह, नरेश कुमार भारती, कोतवाल नित्यानंद पांडेय, दारोगा रामकुमार आदि मौजूद रहे।