Breaking News

Sunday, September 29, 2024
Home / राज्य /

  • 0
  • 155

जम्मू से टाटानगर जा रही ट्रेन अलीगढ़ के पास बेपटरी, बोगियों को काटकर किया जा रहा अलग

जम्‍मू से टाटानगर जा रही 18102 जम्‍मू तवी टाटानगर एक्‍सप्रेस मंगलवार की सुबह अलीगढ़ के पास बेपटरी हो गयी। इस ट्रेन में अधिकतर सिख यात्री अमृतसर स्‍वर्ण मंदिर दर्शन को जाते हैं। ट्रेन बेपटरी होने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है।

जम्मू से टाटानगर जा रही ट्रेन अलीगढ़ के पास बेपटरी, बोगियों को काटकर किया जा रहा अलग

दिल्ली से अलीगढ़ को आने वाली Muri Express की एक बोगी पटरी से उतर गयी। अलीगढ़ जीआरपी की टीम मौके पर भेजी गई है। इंस्पेक्टर जीआरपी सुबोध कुमार का कहना है कि सांड़ के टकराने से ट्रेन का s-7 box पटरी से उतर गया था। डिब्बे को अलग कर दिया गया है। ट्रेन 15 मिनट में वहां से रवाना हो जाएगी।  अमृतसर से टाटानगर को आने-जाने वाली यह एकमात्र ट्रेन है। इसमें अधिकतर सिख परिवार के सदस्य स्वर्ण मंदिर के दर्शन को जाते हैं। दुर्घटना के चलते अलीगढ़ जंक्शन पर आने और जाने वाली नार्थईस्ट, महानंदा, चंपारण आदि कई ट्रेन प्रभावित हुई हैं।

सांड के टकराने से हुआ हादसा
इंसपेक्‍टर जीआरपी सुबोध कुमारी के अनुसार सांड के टकराने से Jammu Tawi Express की एक बोगी एस-7 का चक्का बेपटरी हो गया। इसके बाद ट्रेन में इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोक दिया गया। घटना के समय जम्मू तवी टाटानगर एक्सप्रेस गाजियाबाद स्टेशन छोड़ने के बाद छोटे-छोटे स्टेशन चिपियाना बुर्जुग, मारीपत, दादारी, बोड़ाकी, अजायबपुर, दनकौर, फतेहपुर मकरंदपुर से होते हुए वैर से गुजर रही थी तब यह घटना हुई। घटना के समय ट्रेन की स्पीड 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड थी और 63 किलोमीटर बाद अलीगढ़ का स्टेशन पहुंचने वाला था। बेपटरी होने के बाद ट्रेन में बैठे यात्रियों को जबदस्त झटका लगा। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार फिलहाल कोई घायल नहीं हुआ है।  


बोगी को काटकर किया जा रहा अलग
रेलवे के अधिकारियों के अनुसार घटना के बाद गाजियाबाद और अलीगढ़ के बीच डाउन लाइन में ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। पीछे से आने वाली ट्रेनों को दूसरी लाइन से रवाना किया जा रहा है। साथ ही दुर्घटनाग्रस्त बोगी को ट्रेन से काटकर अलग किया जा रहा है। संभवत: कोच उपलब्ध होने पर नया कोच लगाकर ट्रेन को टाटानगर की ओर रवाना किया जाएगा। वहीं, यात्रियों का कहना है कि गनीमत रही कि ट्रेन की स्पीड ज्यादा नहीं थी इसके कारण कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। वहीं, रेलवे के वरीय अधिकारियों ने दुर्घटना के जांच के आदेश दे दिए हैं। जम्मू से चली यह ट्रेन बुधवार सुबह नौ बजकर 50 मिनट पर टाटानगर आने का निर्धारित समय है।


स्‍वजन को है चिंता
ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने जब घटना की सूचना टाटानगर में रहने वाले अपने स्वजनों को दी तो उनको भी चिंता हो रही है और वे सकुशल लौटने की प्रार्थना भगवान से कर रहे हैं।

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...