अतीक-अशरफ हत्याकांड का सीन रिक्रिएट करने मौके पर पहुंची SIT, पुलिसकर्मियों से पूछताछ करेगा जांच आयोग
SIT लखनऊ फॉरेंसिक टीम के साथ क्राइम सीन रीक्रिएट करेगी। स्पेशल टीम अतीक-अशरफ हत्याकांड के आरोपियों के साथ घटनास्थल पर जाएगी, मौका-ए-वारदात की वीडियोग्राफी भी होगी। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मजूद है।
मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय काल्विन के गेट पर माफिया अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की हत्या के सीन को आज दोहराया जाएगा। इसके मद्देनजर अस्पताल के आस-पास भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। SIT की टीम हत्यारोपियों को लेकर मौके पर जिएगी । इसके बाद घटना का सीन दोहराया जाएगा। अतीक व अशरफ को काल्विन अस्पताल के गेट पर 15 अप्रैल की रात गोली मारी गई थी, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई थी।
इलाहाबाद हाई कोर्ट के पूर्व न्यायमूर्ति अरविंद कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में गठित आयोग पूर्व डीजीपी सुबेश कुमार सिंह व पूर्व जज बृजेश कुमार सोनी जांच के सिलसिले मेंआज को प्रयागराज पहूँचेंगे। जांच के दौरान आयोग पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ करेगा। 2 महीने में इस केस की जांच को पूरे कर रिपोर्ट सरकार को सौपा जाना है। काल्विन अस्पताल में बिना आईडी कार्ड के मीडियाकर्मियों को प्रवेश नहीं दिया जयेगा।
15 अप्रैल को हुई थी अतीक-अशरफ की हत्या
बता दें कि शनिवार देर रात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अतीक और अशरफ को उत्तर प्रदेश पुलिस ने रिमांड पर लिया था उन्हें जांच के लिए कॉल्विन अस्पताल ले जाया जा रहा था। दोनों भाई मीडिया से बात कर रहे थे, तभी पहले अतीक अमहद को गोली मार दी जाती है। उसके तुरंत बाद अशरफ को गोली मार दी जाती है, दोनों भाइयों की मौक पर ही मौत हो जाती है। हालांकि वारदात को तीन लोगों ने अंजाम दिया था और तीनों शूटरों ने मौके पर ही सरेंडर कर दिया था।
24 फरवरी को हुई थी उमेश पाल की हत्या
बीते माह 24 फरवरी को प्रयागराज में विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके दो सरकारी गनर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सीसीटीवी की मदद से इस हत्याकांड की जांच शुरू हुई तो उसमें माफिया अतीक अहमद का बेटा उमेश पाल पर गोलियां बरसाते हुए नजर आया। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल 4 आरोपितों को मुठभेड़ में मार गिराया, बाकी आरोपितों की तलाश जारी है।
अतीक केस के शूटर्स का नार्को टेस्ट संभव
अतीक अहमद की हत्या करने वाले शूटर लवलेश, सन्नी सिंह और अरुण मौर्य 4 दिन की पुलिस रिमांड पर है। उनसे लगातार पून्च्तांच जरी है। तीनों हत्यारे बार-बार अपने बयान बदल रहे हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि अतीक हत्या के शूटर्स का नार्को टेस्ट हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक बयानों का सच उगलवाने के लिए नार्कों कराया जा सकता है।