प्रयागराज: गाय का दूध पीने पर बछड़े को डेयरी संचालक ने बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल होने पर हुआ गिरफ्तार
वीडियो में दो व्यक्ति गाय के एक बछड़े के पैरों को बांधकर बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं। बाद में उसे घसीटते हुए कूड़े के ढेर पर फेंक दिया गया। हालांकि पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ जहां गौरक्षा के प्रति दृढ़ संकल्पित है। वहीं आए दिन गौवंश के साथ बेरहमी, क्रूरतापूर्ण कृत्य सामने आ ही जाते हैं। जिसको देखकर ऐसे लोगों को पशुओं के प्रति अमानवीय,संवेदना शून्य कह सकते हैं। कुछ ऐसी ही एक अमानवीय कृत्य का एक वीडियो प्रयागराज में भी वायरल हुआ है। इस वीडियो में दो व्यक्ति गाय के एक बछड़े के पैरों को बांधकर बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं। बाद में उसे घसीटते हुए कूड़े के ढेर पर फेंक दिया गया। हालांकि पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल मामला यह है कि कर्नलगंज थाना अंतर्गत सलोरी में स्थित एक दूध की डेयरी में शनिवार की शाम को एक बछड़ा अपनी गाय माँ का दूध पीने लगा। जैसे ही डेरी संचालक की नजर बछड़े पर पड़ी तो वह डंडा लेकर दौड़ा और बछड़े को बुरी तरह से पीटने लगा। अपने साथी की मदद से बछड़े के चारों पैरों को रस्सी से बांधकर घसीटते हुए कूड़े के ढेर पर फेंक दिया। जबकि बछड़ा जोर जोर से कहारता रहा।
वायरल वीडियो ने भेजवाया जेल
मोहल्ले के किसी व्यक्ति ने इस बेरहमीपूर्ण कृत्य की वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। महज 20 सेकेंड के वायरल वीडियो ने आरोपी डेरी संचालक और उसके साथी को जेल पहुँचा दिया। मोहल्ले वालों ने विश्व हिंदू परिषद गौरक्षा विभाग के प्रांत मंत्री लालमणि तिवारी को वायरल वीडियो की जानकारी दी। प्रांत मंत्री लालमणि तिवारी कार्यकर्ताओं के साथ जब सलोरी पहुंचे तब तक काफी लोग एकत्रित हो चुके थे। उन्होंने कर्नलगंज प्रभारी निरीक्षक को फोन कर घटना की जानकारी दी। इसके साथ ही घायल बछड़े का इलाज शुरू करवाया।
पुलिस से आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर मनोज और सुनील को देर रात में ही गिरफ्तार कर लिया। रविवार को राष्ट्रीय गौरक्षा आंदोलन समिति के प्रांत सह संयोजक अंकित और विश्व हिंदू परिषद गौरक्षा विभाग के प्रांत मंत्री लाल मणि तिवारी कर्नलगंज थाने पहुंचकर मनोज और सुनील के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
विश्व हिंदू परिषद गौरक्षा विभाग के प्रांत मंत्री लालमणि तिवारी ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पशुधन अधिकारी नगर निगम को डेयरी संचालक के विरुद्ध बिना पंजीकरण के डेयरी चलाने पर प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए कहा गया है। वहीं प्रभारी निरीक्षक कर्नलगंज ने बताया कि उक्त प्रकरण में मुकदमा दर्ज हुआ है। 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया था, जहां से वह जेल चले गए।