Breaking News

Wednesday, October 2, 2024
Home / राज्य /

  • 0
  • 314

जहां से चले थे पत्थर, प्रयागराज में वहां पहुंचा बुलडोजर...कानपुर में तोड़े गए अवैध निर्माण

उत्तर प्रदेश में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के मामले में अब पुलिसिया कार्रवाई शुरू हो गई है। प्रयागराज में शुक्रवार को दोपहर बाद जिन इलाकों से पत्थर चले थे, वहां पर बुलडोजर पहुंच गया है।

जहां से चले थे पत्थर, प्रयागराज में वहां पहुंचा बुलडोजर...कानपुर में तोड़े गए अवैध निर्माण

उत्तर प्रदेश में अब उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद जिस प्रकार से प्रयागराज में हिंसा हुई, उसको देखते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार ने कड़े ऐक्शन के निर्देश जारी किए। शुक्रवार को हिंसाग्रस्त इलाकों में माहौल को शांत करने में डीएम समेत कई अधिकारी घायल हुए। एडीजी प्रेम प्रकाश और कमिश्नर को लाठी भांजते देखा गया। अब अटाला चौक के आसपास के इलाकों में जहां से पत्थरबाजी हुई थी, वहां बुलडोजर पहुंच गई है। उपद्रवियों की पहचान कर अवैध निर्माणों को ढाहने की तैयारी की जा रही है। वहीं, कानपुर में 3 जून की हिंसा मामले में शनिवार को शासन की कार्रवाई हुई। हिंसा के मास्टरमाइंड जफर हयात हाशमी के एक करीबी के मकान पर बुलडोजर चला है। योगी सरकार ने उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

यूपी पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है। प्रयागराज में उपद्रव वाले इलाकों में दो बुलडोजर पहुंच गए हैं। लोगों से मकान के दस्तावेज मांगे जा रहे हैं। माना जा रहा है कि प्रशासन अवैध निर्माणों पर बुलडोजर का ऐक्शन कर सकता है। लोगों से दस्तावेजों की मांग कर उपद्रवियों को भी चिन्हित करने की कोशिश की जा रही है। उपद्रवियों पर सख्त ऐक्शन की तैयारी की जा रही है। यूपी में हुई हिंसा के मामले में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि प्रशासन और पुलिस की ओर से सभी जिलों में धर्मगुरुओं से बातचीत कर माहौल को शांत करने की कोशिश की गई। सुरक्षा बलों की तैनाती भी की गई। लोगों को समझाया गया। पूरे प्रदेश में चार से पांच स्थानों पर भीड़ जुटी और उपद्रव की कोशिश की गई।

पत्थरबाजों पर होगी सख्त कार्रवाई
अपर मुख्य सचिव ने कहा कि सहारनपुर में भी भीड़ बाहर निकली थी, उन्हें समझा-बुझाकर भेज दिया गया। मुरादाबाद और फिरोजाबाद में भी हल्की-फुल्की घटनाओं की रिपोर्ट आई है। प्रयागराज में भीड़ अधिक एकत्र हो गई। नए लड़के ज्यादा इकट्‌ठा हो गए। उन्होंने पत्थरबाजी की। प्रशासन ने यहां स्थिति को काबू में कर लिया है। धर्मगुरुओं से अपील गई है। पत्थरबाजों से घर जाने की अपील की गई है। सभी को घर जाने की अपील की गई है। प्रशासन की ओर से पत्थरबाजी कर रहे 15 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिला प्रशासन और पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।

एसीएस अवस्थी ने कहा कि हर जिले में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन और पुलिस की ओर से कार्रवाई हो रही है। मजिस्ट्रेट और पुलिस बल को मोबिलाइज रखा गया है। सभी बड़े शहरों में शांति रखी गई है। प्रयागराज में जहां अधिक पत्थरबाजी हुई है, वहां पर पत्थरबाजों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई होगी। एसीएस ने कहा कि कानपुर में प्रशासन और पुलिस ने स्थानीय लोगों से संवाद बनाकर शांति बनाए रखने में कामयाबी हासिल की है।

कानपुर में जफर हयात के करीबी के घर पर कार्रवाई
कानपुर हिंसा मामले में मुख्य आरोपी जफर हयात हाशमी के करीबी के घर पर बुलडोजर चला। जफर हयात को कानपुर हिंसा का मास्टरमाइंड करार दिया जा रहा है। पुलिस और प्रशासन की ओर से कड़ी कार्रवाई की जा रही है। जिस व्यक्ति के मकान के अवैध हिस्से को गिराया गया है, उसका नाम इश्तियाक बताया जा रहा है। ऐसे में यूपी पुलिस की ओर से कानपुर में एक्शन स्टार्ट हो गया है। माना जा रहा है कि आने वाले समय में इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहने वाली है।

इश्तियाक के मकान को पहले ही अवैध घोषित किया गया था। प्रशासन का कहना है कि इस मकान का नक्शा पास नहीं कराया गया है। इश्तियाक को जफर हयात का फाइनेंसर और करीबी बताया जा रहा है। कानपुर के बेनी झावर इलाके में स्थित मकान को तोड़ा जा रहा है। कानपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि इश्तियाक के आवास के अलावा अन्य मकानों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।

कानपुर विकास प्राधिकार के सचिव ने कहा कि यह इमारत इश्तियाक की है। केडीए की ओर से अवैध निर्माणों के खिलाफ लगातार कार्रवाई चल रही है। पिछले 8 महीने से अवैध निर्माण और बिना नक्शा पास कराए भवनों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है।। भूमाफिया के खिलाफ केडीए का एक्शन जारी है और आगे भी इस प्रकार प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...