औरैया: करंट की चपेट में आकर बुजुर्ग की मौत, खेत मालिक ने कुएं में फेंका शव, हत्या की सूचना पर दौड़ी पुलिस
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तथा दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।
औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र के जैतपुर जमालीपुर में करंट की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। जैसे ही इसकी जानकारी खेत मालिक को हुई तो उसने शव को ट्यूबवेल के बने सूखे कुएं में फेंक दिया और वहां से चला गया।
सुबह लोगों ने कुएं में शव को पड़ा देखा तो हत्या कि सूचना फैल गई। लोगों ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तथा दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।
घर न पहुंचने पर परिजनों ने दर्ज कराई गुमशुदगी
जैतपुर जमालीपुर के रहने वाले विजय सिंह (55) पुत्र शोवरन सिंह सोमवार की दोपहर में अपनी बकरी का उपचार कराए जाने के लिए औरैया जाने की बात कहकर घर से निकला था। जब देर शाम तक वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन कोई भी जानकारी नहीं मिल सकी। इस पर परिजनों ने मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई।
नलकूप के कुएं में मिला शव
पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर अधेड़ की गुमशुदगी दर्ज करते हुए तलाश किए जाने का आश्वासन दिया। वहीं मंगलवार की सुबह जब ग्रामीण रोज की तरह गुजर रहे थे तो उन्होंने पिंटू के खेत के पास एक बाइक खड़ी देखी। आसपास तलाश करने पर पिंटू के खेत से करीब 3 किलोमीटर दूर स्थित नलकूप के लिए बनाए गए कुएं में एक शव पड़ा हुआ देखा। कुएं के पास बाइक के टायर के निशान भी मिले हैं।
फायर ब्रिगेड और फॉरेंसिक टीम पहुंची
जैसे ही शव पड़े होने की जानकारी अन्य लोगों को मिली तो वहां पर भारी भीड़ जमा हो गई और लोगों ने मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड एवं फॉरेंसिक टीम को बुलाते हुए शव को बाहर निकाला और जांच पड़ताल की। वहीं घटनास्थल पर सीओ सुरेंद्र नाथ यादव पहुंच गए।
डरकर कुएं में शव फेंककर भागे
पुलिस को जांच में पता चला कि खेत मालिक पिंटू उर्फ दिनेश सिंह की समर में करंट प्रवाहित किया गया था, इसकी चपेट में आने से विजय सिंह की मौत हो गई। इस पर पिंटू ने डर के कारण विजय के शव को ट्यूबवेल के सूखे कुएं में फेंक दिया और वहां से भाग गया। पुलिस ने पिंटू और पप्पू पुत्र तिलक सिंह को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। वहीं, घटनास्थल पर कोतवाली प्रभारी मुकेश चौहान और क्राइम इंस्पेक्टर श्याम भरत पुलिस बल के साथ मौजूद थे।