अयोध्या: ढाई किलो सोने की कीलें लेकर हुए थे फरार, पुलिस ने 3 चोरों को किया गिरफ्तार, सोना और कैश बरामद
चोरी हुए जेवरात के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जिले की सबसे बड़ी चोरी का खुलासा किया है। चोरों के पास से चोरी का 758.80 ग्राम सोना और एक लाख 44 हजार 400 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
उत्तर प्रदेश में अयोध्या के थाना कोतवाली नगर इलाके में चोरी हुए जेवरात के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जिले की सबसे बड़ी चोरी का खुलासा किया है। चोरों के पास से चोरी का 758.80 ग्राम सोना और एक लाख 44 हजार 400 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
एसपी सिटी मधुबन सिंह के मुताबिक अरेस्ट किए अमृतसर पंजाब के सुरेश कुमार, साजन शर्मा और साहिल को नगर की सुरसरी कालोनी के पास से रविवार को शाम को गिरफ्तार किया गया है। इनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक की सबसे बड़ी चोरी के आरोपियों को अरेस्ट करने मे सफलता मिली है। उनके खिलाफ दर्ज केस में ढाई किलोग्राम वजन की सोने की कील लेकर गायब होने का आरोप है, जिसकी कीमत 1 करोड़ से ज्यादा बताई जाती है।
कोतवाली नगर पुलिस ने 758 ग्राम सोने की नाक की कील बरामद की है, जिनकी कीमत लगभग 34 लाख की है। बाकी की भी बरामदगी की कोशिश हो रही है। एसपी सिटी ने बताया कि एक महीने पहले कोतवाली नगर चौक क्षेत्र के एक होटल में 4 सोने के व्यापारी रुके थे। वे सोने की नाक की कील का व्यापार करने आए थे।
उनमें से 3 दोस्त सूटकेस में सोने की कील लेकर फरार हो गए थे। जिनके खिलाफ पीड़ित व्यापारी ने नगर कोतवाली में केस दर्ज करवाया था। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से कोतवाली नगर पुलिस ने पंजाब के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।