Breaking News

Tuesday, October 1, 2024
Home / राज्य /

  • 0
  • 404

अयोध्या की रामलीला में लक्ष्मण, परशुराम और केवट की भूमिका निभाएंगे ये तीन बीजेपी सांसद, 25 सितंबर से होगा आयोजन

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में 2 वर्षों से अनवरत हो रही राम लीला का इस वर्ष तीसरा संस्करण है. इस वर्ष रामलीला का आयोजन 25 सितंबर 5 अक्टूबर तक किया जाएगा, जिसमें नेता और अभिनेता दोनों शामिल होंगे.

अयोध्या की रामलीला में लक्ष्मण, परशुराम और केवट की भूमिका निभाएंगे ये तीन बीजेपी सांसद, 25 सितंबर से होगा आयोजन

जिले के सरयू तट के किनारे स्थित लक्ष्मण किला परिसर में आयोजित की जाने वाली बॉलीवुड फिल्म स्टार से सजी अयोध्या की रामलीला का इस साल तीसरा संस्करण है. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में यह रामलीला बीते दो वर्षों से अनवरत हो रही है. 2 वर्ष तक इस ऐतिहासिक आयोजन की अभूतपूर्व सफलता के बाद आयोजन समिति ने इस बार इस आयोजन को और भव्य रुप दिया है. इस बार की लीला में और बड़ी तादाद में बॉलीवुड की फिल्म स्टार और राजनेता शामिल हो रहे हैं. इस वर्ष 25 सितंबर से शुरू होकर यह लीला 5 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी. इस आयोजन की सफलता के लिए कमेटी के लोग दिन रात मेहनत कर रहे हैं.

अयोध्या की रामलीला कमेटी के फाउंडर अध्यक्ष सुभाष मालिक (बॉबी) ने बताया है कि इस बार लोकसभा के तीन सांसद व भोजपुरी के 3 स्टार- गोरखपुर से सांसद रवि किशन केवट की भूमिका में दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी (परशुराम) भूमिका में और आजमगढ़ से नवनिर्वाचित सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ (लक्ष्मण) की भूमिका निभाएंगे. इस बार की रामलीला में ऐसा खास संयोग होगा कि जब तीन सांसद और तीन प्रमुख फिल्म स्टार एक साथ एक ही मंच पर एक ही लीला का हिस्सा बनेंगे.

उन्होंने बताया कि यह अयोध्या की रामलीला का तीसरा संस्करण है जो अयोध्या के लक्ष्मण किला सरयू नदी के किनारे प्रस्तुत की जाएगी. अयोध्या की रामलीला कमेटी के क्रिएटिव डायरेक्टर व जनरल सेक्रेटरी शुभम मलिक ने बताया कि अयोध्या की रामलीला में विंदु दारा सिंह हनुमान की भूमिका निभा रहे है. राहुल बुच्चर भगवान श्री राम जी की भूमिका निभा रहे हैं, गजेंद्र चौहान राजा जनक की भूमिका में हैं और दीक्षा रैना सीता की भूमिका में है.

उन्होंने आगे कहा, अयोध्या  की रामलीला का आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह और अयोध्या की रामलीला के मुख्य संरक्षक प्रवेश साहिब वर्मा (भाजपा सांसद) के सहयोग से किया जाता है। हमारी कमेटी का एक ही उद्देश्य है की भगवान श्री राम की रामलीला को सभी राम भक्त घर पर बैठकर देख पाएं। अयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला है, 2020 में 16 करोड़, और 2021 में बाईस करोड़ से ज्यादा लोगों ने अयोध्या की रामलीला को देखा था। इसका लाइव टेलीकास्ट दूरदर्शन और कई सेटेलाइट चैनल और सोशल मीडिया यूट्यूब पर होता है। बताया की गिरजा शंकर, भाग्यश्री,राकेश बेदी, रजा मुराद, गुर्फी पेंटल,और कई बॉलीवुड की महान हस्तियां भी अयोध्या की रामलीला में काम कर रही हैं। अयोध्या कि रामलीला कमेटी ने बताया की  रामलीला में इस बार 1600 फुट का LED सेट तैयार हो रहा हैं और बॉलीवुड की  कई महान हस्तियां अयोध्या कि रामलीला में काम कर रही हैं।

बता दें की भक्त हर वर्ष कि तरह इस वर्ष भी रामलीला लाइव देख पाएंगे। इस वर्ष अयोध्या कि रामलीला का तीसरा संस्करण होगा। जिसको लाइव दिखाया जाएगा। शाम 7 से रात 10 बजे तक दूरदर्शन पर देख पाएंगे।

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...