बलरामपुर: बेटा ही निकला मां का हत्यारा, गिरफ्तार; निर्वंशी कहने पर लाठी से मां को उतारा था मौत के घाट
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात राज कुमार सरोज की टीम ने घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल लाठी(बांस का डंडा) बरामद कर लिया है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
देहात कोतवाली क्षेत्र के रघवापुर गांव में बीते दिनों हुई महिला की हत्या का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। महिला को उसके ही बेटे ने सिर पर लाठी मारकर मौत के घाट उतारा था। महिला द्वारा निर्वंशी कहने पर बेटे ने गुस्से में ये वारदात अंजाम दी थी। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले में पूर्व में नामजद किए गए चार आरोपी बेकसूर निकले हैं।
विदित हो कि गत चार अगस्त को रघवापुर निवासी प्रेम नारायण की पत्नी प्रेमा देवी (50) का शव गांव के बाहर गन्ने के खेत में मिला था। मृतका के सिर पर चोट के निशान थे। प्रेम नारायण ने भूमि विवाद का हवाला देते हुए गांव के ही बैजनाथ, भगवती गिरि, लवकुश तथा संजय के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था। विवेचना के दौरान आरोपियों के मोबाइल की लोकेशन घटना के समय उस स्थान के आसपास भी नहीं पाई गई।
इस पर पुलिस ने अन्य पहलुओं पर भी तफ्तीश की। पुलिस ने प्रेमा के बेटे नंदलाल से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। नंदलाल ने बताया कि उसके कोई संतान नहीं है। मां बार-बार निर्वंशी होने का ताना देती थी। तीन अगस्त को घर में दूध फटने पर मां-बेटे में कहासुनी हुई थी। तभी नंदलाल ने गुस्से में मां के सिर पर लाठी से प्रहार कर दिया। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी। उसने परिजनों से हत्या की बात छिपा ली थी।
एएसपी नम्रिता श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी बेटे की निशानदेही पर कोतवाली देहात के इंस्पेक्टर राजकुमार सरोज की टीम ने घटना में प्रयुक्त लाठी बरामद कर ली है। केस दर्ज कर आरोपी नंदलाल को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया है। जबकि पूर्व में नामजद किए गए चारों आरोपी बेकसूर साबित हो गए हैं।