बाराबंकी: खिड़की से घर में घुसा चोर, लाखों के ज़ेवर लेकर भागा; शिकायत दर्ज
बदोसरांय थाना क्षेत्र का मामला, रात्रि के दौरान हुई वारदात।
बाराबंकी के बदोसरांय थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम शेखपुर टुटरु में मंगलवार देर को चोरी की घटना सामने आई है। चोरी अरविंद कुमार सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह के घर हुई. जिसका पता परिवार जनों को सुबह पता लग. जिसके बाद अरविंद कुमार सिंह द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी. मौके पर पुलिस फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वाड के साथ आई. उचित कार्यवाही की गई व पुलिस द्वारा चोर को जल्द से जल्द पकड़ने का आश्वासन भी दिया गया है.
अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि रात्रि के समय अज्ञात चोर ने घर के पीछे की तरफ लगी खिड़की की ग्रिल निकालकर घर में प्रवेश किया। कमरे में हुआ व अलमारी खोलकर उसमे रखे एक सेट हार, गले की कंठी, चार जोड़ी पायल, बारह अंगूठी, बिछुआ व हाथ के चार सोने के कंगन चोरी कर ले गया. जिसका पता हम सब को सुबह हुआ जब हमने कमरे में अलमारी खुली देखी जिसमे सामान गायब था. खोज बीन में घर के पीछे की खिड़की की ग्रिल वहीं ज़मीन पर पड़ी मिली। तब चोरी का शक पुख्ता भी हो गया. गौरतलब है कि उसके पुलिस द्वारा कार्यवाही की गयी.
स्थानीय लोगों के मुताबिक़ इससे पहले भी गाँव में कई घरों में चोरी हो चुकी है, जिसके शिकायत पुलिस में कराई गयी है. लेकिन किसी भी मामले में पुलिस द्वारा चोर को पकड़ने में अब तक कोई सफलता नहीं प्राप्त हो सकी. लोगों ने यहाँ तक कि खुद अरविंद सिंह ने भी इस बात पर ज़ोर दिया कि पुलिसवालों से कई बार आग्रह करने पर भी गश्त के लिए कोई टीम या पुलिस की गाड़ी कभी नहीं आती. पुलिस वालों की इस लापरवाही से स्थानीय निवासी काफी नाराज़ दिखे साथ ही भविष्य में दोबारा ऐसी घटना का सामना न करना पड़े इसलिए पुलिस द्वारा रात्रि के समय गश्त करने की बात कही गयी.