बाराबंकी: बेटे ने लिया पिता की मौत का बदला, 25 साल पहले हुआ था पिता का मर्डर, तवे से पीट-पीटकर आरोपी को मारा
पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के भांजे ने आरोपित पर हत्या का मुकदमा लिखाया है।
बाराबंकी में पिता की हत्या का बदला लेने के लिए बेटे ने 25 साल बाद हत्या के सजायाफ्ता को मौत के घाट उतार दिया। वारदात के समय व्यक्ति घर में अकेला था। हत्या में आजीवन कारावास की सजा हाेने के बाद वह हाईकोर्ट में अपील कर 17 साल से बाहर था। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के भांजे ने आरोपित पर हत्या का मुकदमा लिखाया है।
आपसी रंजिश में हत्या कर दी थी
आपको बता दें जैदपुर थाना के ग्राम मक्का पुरवा मजरे कोला में रहने वाले 55 साल के रामकुमार यादव ने 1997 में गांव के ही जगमोहन यादव की आपसी रंजिश में हत्या कर दी थी। गिरफ्तार किए गए रामकुमार को हत्या के आरोप में न्यायालय से आजीवन कारावास की सजा हो गई। आरोपित ने हाईकोर्ट में अपील की और 2010 में जेल से बाहर आ गया। रामकुमार घर में अकेला रहता था। देर रात बालकराम अपने पिता जगमोहन की हत्या का बदला लेने के लिए रामकुमार के घर में घुसा। फिर रोटी पकाने वाले तवे से रामकुमार के गले व सिर पर ताबड़तोड़ हमलाकर मरणासन्न कर दिया।
रामकुमार को जिला अस्पताल पहुंचाया
रामकुमार को मृत समझकर बालकराम वहां से चला गया। गंभीर रूप से घायल रामकुमार के चिल्लाने पर पास पड़ोस के लोग पहुंचे तो नजारा देख पुलिस को सूचना दी। जैदपुर थाना प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और तत्काल रामकुमार को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी मृत्यु हो गई। उधर शक के आधार पर ग्रामीणों ने भाग रहे बालकराम को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।
पत्नी छोड़कर कहीं चली गई थी
जैदपुर कोतवाल डीके सिंह ने बताया कि शाहपुर में रहने वाले मृतक के भांजे रामशंकर ने बालकराम पर मुकदमा लिखाया है। आरोपित को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि रामकुमार की पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। कुछ साल पहले एक अन्य महिला को लाकर अपने साथ रखा था। कुछ दिन पहले वह महिला भी उसके पास से चली गई। तब से वह अकेला रहता था।