बाराबंकी: युवक की हत्या, झाड़ियों में मिला शव
युवक के ससुराल आने व सास से विवाद होने की जानकारी मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
मायके में रह रही पत्नी से मिलने मड़वा मजरे अजगना गांव आए युवक की हत्या कर दी गई। उसके बाद गले में फंदा लगा रस्सी को पेड़ से बांधकर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया। रविवार सुबह झाड़ियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया। महिला ने थाने पहुंचकर पति के आत्महत्या करने की तो युवक के पिता ने बहू व उसके भाइयों पर बेटे की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। इसके बाद महिला अपने पांच भाइयों व परिजनों के साथ घर छोड़कर फरार हो गई।
देवा कोतवाली क्षेत्र के रीवां रतनपुर निवासी मल्लूूराम के बेटे अखिलेश का विवाह नौ वर्ष पहले जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के मड़वा मजरे अजगना गांव निवासी शत्रोहन की बेटी शालिनी से हुआ था। उसके एक बेटा व एक बेटी है। अखिलेश से विवाद के बाद करीब दो साल से शालिनी मायके में रहने लगी। इसका मुकदमा भी न्यायालय में विचाराधीन है।
गुरुवार की शाम अखिलेश पत्नी से मिलने के लिए ससुराल आया था। ससुराल में पत्नी के न मिलने पर उसका सास से विवाद हुआ था। रविवार सुबह ग्रामीणों ने अखिलेश का शव मड़वा गांव के बाहर माइनर किनारे झाड़ियों में पड़ा देखा। गले में फंदा लगा था और रस्सी पेड़ से बंधी मिली। यह देखकर ग्रामीण युवक की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने की बात करते दिखे।
युवक की पहचान होने पर इसकी सूचना उसके ससुरालीजनों को दी गई। इस पर शालिनी थाने पहुंची और पति के आत्महत्या करने की तहरीर पुलिस को दी। इसी बीच सूचना मिलते ही थाने पहुंचे अखिलेश के दिव्यांग पिता मल्लू ने पुलिस को तहरीर दी। उसने तहरीर के जरिए बेटे की हत्या करने का आरोप बहू शालिनी व उसके पांच भाइयों पर लगाया।
इसकी भनक लगते ही शालिनी अपने पांचों भाइयों व पूरे परिवार के साथ फरार हो गई। थाना प्रभारी विनोद यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध है। युवक के ससुराल आने व सास से विवाद होने की जानकारी मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।