बाराबंकी: फर्जी बैनामा कर एक करोड़ हड़पे, चार पर केस
जमीन के मालिक ने एसपी से शिकायत की तो उनके आदेश पर बुधवार देर शाम शहर कोतवाली में एक कंपनी के निदेशक समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
फर्जी आधार कार्ड के जरिये किसी दूसरे व्यक्ति को रजिस्ट्री ऑफिस में खड़ा करके कई बैनामा कर दिए गए। जमीन के मालिक ने एसपी से शिकायत की तो उनके आदेश पर बुधवार देर शाम शहर कोतवाली में एक कंपनी के निदेशक समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
सफदरगंज थाना क्षेत्र के पड़री गांव निवासी अजय सिंह ने एसपी अनुराग वत्स को बताया कि, लखनऊ जिले के दिलकुशा निवासी ओइकोश्रीम इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सौभाग्य ने अंबेडकरनगर जिले के गुवावाजमालपुर निवासी रामउदय यादव, शहर कोतवाली के कृष्णानगर निवासी धर्मेंद्र सिंह व एक अज्ञात व्यक्ति के साथ मिलकर उसका फर्जी आधार कार्ड बनाकर किसी दूसरे व्यक्ति को रजिस्ट्री ऑफिस में अजय सिंह बनाकर खड़ा कर दिया और अपने नाम जमीन लिखा ली।
इसके बाद 30 अक्टूबर से 11 नवंबर 2021 के बीच चार लोगों के नाम अलग-अलग बैनामा किए गए। अजय ने एसपी से बताया कि उसने खतौनी निकालकर देखी तो जमीन फर्म के नाम दर्ज पाई गई। अजय ने मुकदमे में कहा है कि इससे करीब एक करोड़ रुपया आरोपियों ने हड़पा है। शहर कोतवाल संजय मौर्या ने बताया कि एक अज्ञात समेत चार लोगों के खिलाफ कूटरचित दस्तावेज तैयार करने, धोखाधड़ी आदि के आरोप में केस दर्ज किया गया है। जांच शुरू कर दी गई है।