बाराबंकी: गैंगस्टर के तीन आरोपियों की 29 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क
एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि इन तीनों मामलों में चिंहित करीब 29 करोड़ 40 लाख रुपये की संपत्ति को जल्द ही संयुक्त टीम द्वारा कुर्क किया जाएगा।
गैंगस्टर के तीन आरोपियों की करीब 29 करोड़ 40 लाख रुपये कीमत की संपत्ति कुर्क की जाएगी। पुलिस यह कार्रवाई जुआ माफिया, मादक पदार्थ के तस्कर व जालसाज गिरोह के सदस्यों के खिलाफ करने जा रही है। गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्तियों को चिंहित कर लिया है।
मसौली थाने में सरकारी अनुदान दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह के खिलाफ गैंगस्टर का केस पिछले साल दर्ज किया गया था। इस गिरोह के सदस्य आईआईएम रोड, मड़ियांव लखनऊ निवासी प्रमोद कुमार मिश्रा व पत्नी मीनाक्षी मिश्रा की लखनऊ में अपराध से अर्जित आय से बनाई गई दो करोड़ रुपये की संपत्ति चिंहित की गई है। वहीं, जुआ खिलवाने के आरोप में एक गिरोह के खिलाफ भी मसौली थाने में गैंगस्टर का केस दर्ज हुआ था। पुलिस ने इस गिरोह के सदस्य निजामपुर मल्हौर थाना चिनहट जिला लखनऊ निवासी अरुण कुमार की अपराध से अर्जित 24 करोड़ 59 लाख 60 हजार रुपये की संपत्ति चिंहित की है। इसी क्रम में जैदपुर में मादक पदार्थ के तस्कर अज्जन उर्फ मिस्बाहुर्रहमान की दो करोड़ 81 लाख रुपये कीमत की संपत्ति चिंहित कर ली गई है। एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि इन तीनों मामलों में चिंहित करीब 29 करोड़ 40 लाख रुपये की संपत्ति को जल्द ही संयुक्त टीम द्वारा कुर्क किया जाएगा।